दिनेश साहू चारामा :- चारामा ब्लॉक के ग्राम पंचायत टंहकापार मे प्रधानमंत्री आवास एवं मनरेगा योजना में धांधली होने की शिकायत ग्रामीणों के द्वारा जिला प्रशासन से की गई थी । जिसकी जांच के लिये गांव में पहुंची टीम ने अपनी जांच के दौरान कार्य में अनियमितता होना पाया । जिसके बाद ग्रामीणों के समक्ष जांच टीम ने पंचनामा तैयार किया है । जिसमे जांच टीम के द्वारा स्थल का भलीभांति मुआयना करने के बाद पंचनामा में उसका स्पष्ट उल्लेख किया है । जांच के दौराम ग्रामीणों ने रोजगार सहायक के पति को पैसे देने का भी लिखित आवेदन देते हुए आरोप लगाया है । जिसके बाद रोजगार सहायक के पति ने भी पत्र लिखकर ग्रामीणो के द्वारा उनके उपर लगाए गए आरोपों को झूठा बताया है । जांच टीम ने परीक्षण के बाद में सभी हितग्राहियों से लिखित बयान ले लिया है । प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मनरेगा योजना में हुए धांधली की शिकायत के बाद जाँच दल के द्वारा परीक्षण कर रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपा गया है । अब देखना है की जांच दल के रिपोर्ट सौंपने के बाद धांधली करने वालों पर जिला प्रशासन क्या कार्यवाही करती है ।
Tags
बड़ी खबर