दीपक पुड़ो छत्तीसगढ़ समाचार TV दुर्गूकोंदल :- 23 जुलाई 2024 को प्रस्तुत केंद्रीय बजट 2024-25 पर बजट केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को संसद में मोदी सरकार का बजट पेश कर चुकी है जिस पर दुर्गूकोंदल भारतीय जनता युवा मोर्चा महामंत्री विकास राजु नायक, प्रवीण ठाकुर, राहुल राय प्रशिक्षण प्रमुख, संजय उइके, मनोज बघेल राजकुमार उसेंडी सहित युवा मोर्चा के साथियों ने स्वागत योग्य कहा और इस बजट को विकासोन्मुखी, समावेशी और जनकल्याणकारी बताते हुये कहा कि इस बजट में सरकार ने युवा छात्रों, वेतन भोगियों, पेंशन भोगियों, किसान ,महिलाओं समेत कई वर्गों के लिए बड़े ऐलान किए हैं, गरीब ,युवा ,महिला, किसान जैसे प्रमुख वर्गों पर ध्यान देने की कोशिश है, रोजगार कौशल एमएसएमई मध्य वर्ग पर निरंतर ध्यान दिया जा रहा है।
युवाओं के लिए सरकार ने उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपए लोन देने का ऐलान किया है यह सहायता विशेष रूप से उन छात्रों को दी जाएगी इसके लिए एक लाख छात्रों को हर साल ई-वाउचर दिए जाएंगे। कृषि क्षेत्र के लिए 1.5 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया गया है। जहाँ वैश्विक अर्थव्यवस्था अब भी नीतिगत अनिश्चितता की चपेट में है, ऐसे में भारत की आर्थिक वृद्धि जारी है।
बजट में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान की शुरुआत करने का संकल्प व्यक्त कर देश के 63 हजार ग्रामों के 5 करोड आदिवासियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य व्यक्त किया है, उन्होंने कहा कि 4.1 करोड़ युवाओं का पांच साल में दो लाख करोड़ रुपये के आवंटन से रोजगार मिलेगा, उनका कौशल बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में किए गए प्रावधानों की सराहना की और इसे देश सहित प्रदेश के विकास के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि तकनीकी शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में बजट में किए गए प्रावधानों को भी सराहा गया है,उन्होंने कहा कि नए उच्च शिक्षण संस्थानों की स्थापना से युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और रोजगार के अवसर मिलेंगे| 5 साल में 500 टॉप कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप, स्किल इंडिया के तहत युवाओं को प्रशिक्षित और पुनर्प्रशिक्षित करने के कदम देश की तकनीकी दक्षता को बढ़ाएंगे। विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में बजट में किए गए प्रावधानों पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य आधुनिक तकनीकों को प्रोत्साहन देने के लिए उठाए गए कदम देश की तकनीकी प्रगति को बढ़ावा देंगे। साथ ही शोध और नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए स्थापित किए गए कोष से नई खोजों और आविष्कारों को बल मिलेगा। इस बार के बजट में कृषि, रोजगार, सामाजिक कल्याण, शहरी विकास, ऊर्जा सुरक्षा के अलावा गरीब, महिला, किसान युवा पर बजट में फोकस किया गया है, यह बजट देश सहित प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और सभी क्षेत्रों में सुधार और प्रगति को बढ़ावा देगा।
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश हो रहा है वित्त मंत्री ने इस दौरान कई राहत का ऐलान किया वित्त मंत्री ने कहा कि गरीब युवा महिला किसान जैसे प्रमुख वर्गों पर ध्यान देने की कोशिश है, भारत की जनता ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली सरकार में अपना विश्वास जताया है उन्हें ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल के लिए दोबारा चुना है। गरीबों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को अगले 5 साल जारी रखने की घोषणा के साथ साथ सभी बजट स्वागत योग्य है।
Tags
बजट 2024-25