पवन बघेल तिल्दा नेवरा :- तिल्दा - नेवरा - तिल्दा नेवरा के पावन भूमि में जन्मे तिल्दा नेवरा के होनहार , मिलन सार , हसमुख पवन बघेल पिछले वर्ष जीवन बीमा का एजेंट बना , और एजेंट बनते ही देखते ही देखते पवन बघेल ने मात्र 03 माह में सबसे ज्यादा प्रीमियम करवाकर मुख्य जीवन बीमा सलाहकार बन गये।
और मुख्य जीवन बीमा सलाहकार बनकर वही नही रुका , आगे मैनेजर बनने का लक्ष्य लेकर चला और अपने अंडर में 06 अभिकर्ता बनाया और सभी अभिकर्ता को उनके कोड में पॉलिसी लगवाकर एक्टिव किया और आज पवन बघेल मैनेजर बन गये। मैनेजर बनने के खुशी में पवन बघेल ने 14 जुलाई को आशीर्वाद समारोह , तिल्दा नेवरा सिंधी केम्प स्थित पूज्य झूले लाल जी के मंदिर में किया, कार्यक्रम में *मुख्यअतिथि* छत्तीसगढ़ के मुख्य ब्रांच के मैनेजर श्री अभय कुमार सिंह साहब जी, ट्रेनर श्रीमती नीतु अग्रवाल मैडम जी, वरिष्ठ व सीनियर मैनेजर श्री आनंद कुमार जैन साहब जी, व वरिस्ठ मैनेजर श्री दास जी साहब ने कार्यक्रम में पहुंचकर आये अतिथियों का स्वागत करते हुये धन्यवाद दिये, और जीवन बीमा एजेंट से लेकर मैनेजर तक सफर करने में क्या क्या करना पड़ता है। व जीवन बीमा पॉलिसी करवाने में क्या क्या लाभ होता है जिसके बारे में पुरा विस्तार से बताया। मुख्य अतिथि सीनियर ब्रांच मैनेजर श्री अभय कुमार सिंह की के बातों को सुनकर 11 लोगो ने बीमा एजेंट बनने के लिये अपना फार्म भरे।
सारागांव से पहुंचे खिलेश कुमार साहू ने 2 लाख रुपये सालाना मोड़ में जमा कराया।
सफल कार्यक्रम करवाने व कार्यक्रम में बुलाने के लिये सभी लोगो ने पवन बघेल को धन्यवाद दिया, और मैनेजर के आगे सीनियर मैनेजर बहुत जल्दी बनने के लिये शुभकामनाएं भी दिया।
कार्यक्रम में वरिस्ठ कांग्रेस नेता श्री सुनील सोनी जी, कांग्रेस के पूर्व पार्षद हेम लाल साहू जी , तहसील साहू संघ तिल्दा के पुर्व अध्यक्ष श्री राजेन्द्र साहू जी , कांग्रेस नेता सब्बीर अहमद जी , अनूप रवानी जी , डॉ द्वारका साहू जी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
Tags
खबरें