मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर :- पटवारी संघ के प्रदेशव्यापी हड़ताल के आह्वान पर नरहरपुर व सरोना तहसील के 27 पटवारी का हड़ताल में चले जाने से राजस्व का कामकाज पूरी तरह से ठप हो चुका है। जिससे ग्रामीण, किसान और छात्र काफी परेशान हो रहे हैं। दरअसल अपनी 32 सूत्रीय मांगों को लेकर पटवारी संघ पिछले 6 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए है। जिसके चलते सारे तहसीलों में राजस्व के सभी काम पूरी तरह से ठप हो चुके हैं।
वहीं पटवारियों की हड़ताल से सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र के किसानों, स्कूली छात्रों को परेशान होना पड़ रहा है। अपने जरूरी दस्तावेज बनाने के लिए किसान और स्कूली छात्र तहसीलों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन पटवारियों के नहीं होने से राजस्व का कामकाज पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि हड़ताल की जानकारी होने के बाद भी प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की है,जिसके चलते दस्तखत से लेकर सीमांकन, नामांतरण, आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज नहीं बन पा रहा हैं
वही पटवारियों के हड़ताल पर जाने से खासकर राजस्व विभाग का कामकाज पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है। हालांकि तहसीलदारों का कहना है कि कोशिश की जा रही है कि ग्रामीण अंचलों से जरूरी दस्तावेज बनाने तहसील पहुंच रहे ग्रामीणों को यहां से निराश ना जाना पड़े, लेकिन पटवारियों के हड़ताल पर जाने से जरूर तहसीलों में ग्रामीणों का सही समय पर काम नहीं हो पा रहा है,जिससे Christ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस अवसर पर पटवारी ब्लॉक संघ अध्यक्ष पनेश्वर पाल, संजीव नेताम, अनिल दुग्गा, धीरज साहू, भीकेश्वर गंगराले, बिरझु कवाची, पंकज गिरी, चन्द्रिका साक्षी, अंकेश्वरी, रेखा सिन्हा, ममता भगत, कौशल मण्डवी,हरिओम, वर्षा, मनखइन कोर्राम, रमेश कोडोपी आदि उपस्थित थे l
Tags
धरना प्रदर्शन