दिनेश साहू चारामा :- चारामा थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ेगौरी में सामूहिक रूप से फाँसी लगाकर किये गए आत्महत्या के मामले में मृतिका कविता तेता के पति पवन तेता एवं सास धिरजा बाई तेता के खिलाफ चारामा थाने में मामला दर्ज हुआ है । तेलांवट की महिला कविता का विवाह बड़ेगौरी निवासी पवन तेता के साथ वर्ष 2021 में हुआ था । जिसके बाद महिला को वर्ष 2022 में 01 बेटा हुआ और आज से ठीक 9 माह पूर्व ही उसने फिर से 01 बेटी को जन्म दिया था । विवाह के कुछ ही समय के बाद से ही ससुराल में विवाहिता को उनके पति व सास के द्वारा छोटी-छोटी बातों एवं दहेज नही लाने की बात को लेकर परेशान किया जाता था । जिसके कारण विवाहिता बहुत ही ज्यादा परेशान रहती थी । और बेटे के जन्म के कुछ ही दिनों के बाद परेशान होकर वह अपने मायके चली गई थी जिसे घर व समाज के लोगों ने समझा बुझा कर वापस उसके ससुराल ले आए थे । जिसके कुछ ही दिनों के बाद से महिला को उसकी सास व पति दहेज को लेकर फिर से परेशान करने लगे थे । ससुराल वालों की आए दिन की प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता कविता तेता उम्र 27 वर्ष ने 17 अप्रेल 2024 को पहले अपने 02 वर्ष के मासूम बेटे हनिष को फिर 06 माह की मासूम बेटी हर्षिता को फाँसी पर लटकाकर मार डाला और उसके बाद अपने कमरे में स्वयं भी फाँसी पर लटककर आत्महत्या कर ली । अतिरिक्त कार्यपालिक दण्डाधिकारी के जांच के उपरांत घटना को लेकर 18 अप्रेल को चारामा थाने में मामला दर्ज किया गया । पुलिस ने मामले में विवेचना के दौरान मृतिका के परिजनों एवं स्वतंत्र गवाहों का कथन लेखबद्ध किया है । जिसमे मृतिका के पति व सास के द्वारा उसे दहेज के लिये लगातार परेशान करने व उसके साथ हमेशा मारपीट और झगडे करने की बातें सामने आईं हैं । इन सभी पड़तालों के बाद पुलिस ने विवाहिता के पति व सास के द्वारा कृत्य अपराध पर धारा 304 (बी) 34 भादवि का मामला पाए जाने से 08 जुलाई 2024 को पुन: अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है ।
Tags
बड़ी खबर