मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर :- विकासखंड के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किशनपुरी मे विधायक आसाराम नेताम ने छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत कक्षा नवमी की छात्राओं को सायकल वितरण की गई । इस महत्वपूर्ण अवसर पर मुख्य अतिथि आसाराम नेताम ने छात्राओं को मोबाइल फोन का उपयोग कम करने को कहा, और शिक्षा के प्रति अधिक मेहनत करने की सलाह दी आसाराम नेताम ने कहां की साइकिल वितरण से छात्राओं को अब स्कूल जाने-आने में अधिक सुविधा मिलेगी और उन्हें अधिक समय अध्ययन में लगाने का मौका मिलेगा। उन्होंने इस योजना को शिक्षा प्राप्त करने में छात्रों की परेशानी को दूर करने का माध्यम बताया और इसे शिक्षा के प्रति अपने समर्थन का प्रतीक भी बताया। इस समारोह में छात्राओं, अभिभावकों और शिक्षकों ने खूबसूरत अभिवादनों के बादल बरसाए और यह उम्मीद जताई कि इस योजना से शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊर्जा का आगमन होगा।
इस अवसर पर पूर्व मत्स्य बोर्ड अध्यक्ष भरत मटियारा, जिला पंचायत सदस्य हेमलाल मरकाम, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय जुर्री, जनपद पंचायत अध्यक्ष कांकेर रामचरण कोराम , भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश संचेती जनपद सदस्य विमल नेताम ग्राम पंचायत सरपंच सत्यवती नेताम, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष कुशल नेताम, भाजपा आदिवासी मोर्चा जिला अध्यक्ष जीवन नेताम गोकरण नाग, भाजपा मंडल महामंत्री धनेश कौशिक, ग्राम पंचायत देवगांव सरपंच अखिलेंद्र नेताम,भाजपा कार्यकर्ता हेमंत साहू आसंकरण ध्रुव महमुद अली रामु साहू, आत्मा साहू उपसरपंच ललिता मरकाम, ग्राम पटेल गंगाराम निरंगंना, कोमल नेवरा, विधायक मीडिया प्रभारी अशोक जैन सुरज मंडावी पंचायत सचिव संजय कलिहारी,शाला के प्राचार्य कमलेश यादव एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाये,छात्र-छात्राएं सहित बड़ी संख्या में गांव ग्रामीण उपस्थित रहे।
Tags
शैक्षणिक