विजय गायकवाड़ रिपोर्टर कांकेर :- भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यसमिति बैठक भानुप्रतापपुर के सामुदायिक भवन में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, बस्तर जिला संगठन प्रभारी रजनीश सिंह, जिला संगठन प्रभारी यशवंत जैन, कांकेर के पूर्व संगठन मंत्री विधान चन्द्र कर, विधायक आशाराम नेताम, पूर्व सांसद मोहन मंडावी, पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले, मंतूराम पवार, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भरत मटियारा, महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष शालिनी राजपूत , पूर्व जिलाध्यक्ष हलधर साहू की उपस्थिति तथा भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने कहा कि प्रदेश में विधानसभा और फिर लोकसभा चुनावों में भाजपा के ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद भाजपा अब लगभग तीन माह बाद प्रस्तावित नगरीय निकाय और उसके बाद होने वाले त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों पर फोकस कर रही है। इस लिहाज से विगत 10 जुलाई को प्रदेश भाजपा की विस्तारित कार्यसमिति की बैठक काफी महत्वपूर्ण रही। अत्यंत उत्साह और आत्म-विश्वास से भरपूर वातावरण में हुई इस बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को केंद्रीय नेतृत्व और संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारियों का समयानुकूल मार्गदर्शन मिलने से यह उत्साह और आत्मविश्वास दुगुना हुआ है और सभी कार्यकर्ता पार्लियामेंट से पंचायत तक भाजपा का परचम लहराने के लिए संकल्पित होकर लौटे हैं।
बस्तर संभाग संगठन प्रभारी रजनीश सिंह ने कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि विधानसभा और लोकसभा चुनावों में हमने जीत दर्ज कर प्रदेश से कांग्रेस के कुशासन को हराया है । विधानसभा चुनाव से पहले सब को यही लग रहा था कि प्रदेश में पुनः कांग्रेस की सरकार बनेगी परन्तु भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने मेहनत और लगन के बूते कांग्रेस के भ्रष्टाचार और कुशासन को जनता के बीच पूरी ईमानदारी और ताकत से ले गए जिससे प्रदेश में पुनः भाजपा की सरकार बनी । लोकसभा में भी हमने बस्तर की हारी हुई सीट कांग्रेस से छीन ली । भाजपा का कार्यकर्ता जब ठान ले तो हार को भी जीत में बदल देता है ।
भाजपा जिला संगठन प्रभारी यशवंत जैन ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व और राष्ट्रीय, राज्य के पदाधिकारियों के मार्गदर्शन से उत्साहित कार्यकर्ता आने वाले समय में दुगुनी ताकत और समर्पण की भावना के साथ संगठन और पार्टी के जनाधार को बढ़ाकर पार्टी को जन-जन के बीच प्रभावी और सक्रिय बनाने में जुटेंगे और पार्टी की विजय यात्रा निरंतर जारी रखेंगे, यह विश्वास दृढ़तर हुआ है। बैठक में नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाने का निर्णय लिया गया।
भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया ने पिछले तीन माह में पार्टी द्वारा किये गए कार्य का वृत्त प्रस्तुत करते हुए आगामी कार्य योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि
21 से 25 जुलाई 2024 तक विस्तारित मंडल कार्यसमिति की बैठकें रखी जाएंगी ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर "एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पेड़ लगाने का कार्यक्रम पूरे बरसात भर किया जाएगा। हर बूथ में 51 पेड़ लगाए जाएंगे। "मेरा पेड़, मेरा जीवन" के साथ माँ की फोटो सामने लगाकर वृक्षारोपण करेंगे
21 जुलाई 2024 को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सभी कार्यकर्ता अपने 2 गुरुजनों की पूजा कर देव स्थान अथवा मंदिर में जाएंगे ।
28 जुलाई 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्व भर में लोकप्रिय "मन की बात" कार्यक्रम सुना जाएगा जिसमें अधिकाधिक उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक मंडल अनुसार बूथों में मन की बात कार्यक्रम का प्रभारी बनाए जाएंगे
04 अगस्त 2024 को हरेली पर्व के अवसर पर गेड़ी पर चलने की प्रतियोगिता एवं नारियल फेंक प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम मंडल एवं बूथ स्तर पर किए जाएंगे
07 अगस्त 2024 को हरियाली तीज पर्व के मद्देनजर महिला मोर्चा के तत्वावधान में महिला मोर्चा द्वारा जिले से मंडल स्तर तक 'हरियर छत्तीसगढ़' के संदेश के साथ विभिन्न कार्यक्रम रखे जाएंगे और पर्यावरण संरक्षण के लिए मातृशक्ति की सहभागिता की भूमिका पर बल दिया जाएगा
9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस अवसर पर स्वाधीनता आंदोलन में आदिवासी समाज के बलिदान और विभिन्न क्षेत्रों में महती भूमिका निभा रहे आदिवासी प्रतिभाओं से जन जन को परिचित कराया जायेगा
05 सितम्बर 2024 को शिक्षक दिवस के अवसर शिक्षकों के सम्मान का कार्यक्रम रखकर शैक्षणिक व सामाजिक क्षेत्र में उनकी महती भूमिका की चर्चा की जाएगी
16 सितम्बर 2024 को विश्वकर्मा जयंती पर कार्यक्रम रखे जाएंगे
17 सितंबर 2024 से प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्मदिवस के निमित्त सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे सेवा कार्यों में सहभागी होते हुए सभी कार्यकर्ता समाज सेवा के कार्य भी करेंगे
29 सितम्बर 2024 को मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण होगा जिसमें पूर्वानुसार सभी कार्यकर्ता जन उपस्थिति सुनिश्चित कर यह कार्यक्रम सुनेंगे । बैठक को अन्य वक्ताओं मोहन मंडावी, भरत मटियारा, शालिनी राजपूत ने भी संबोधित किया ।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री बृजेश चौहान ने व आभार प्रदर्शन जिला महामंत्री दिलीप जायसवाल ने किया ।
इस बैठक में सर्वेश चौहान,आलोक ठाकुर,विधान राजीव लोचन सिंह,तारा ठाकुर,निर्मला नेताम,टीकम टांडिया, बबलू सरकार, महेंद्र ठाकुर, देवेन्द्र सिंह भाऊ,हीरा मरकाम,सुषमा गंजीर, मोनिका साह,राजा देवनानी,डॉ देवेन्द्र कुमार साहू,दीपक खटवानी,नारायण पोटाई, नरोत्तम चौहान, जीतू मरकाम,रामेश्वर मंडावी, स्यामल मंडल, रतन हालदार,दीपांकर दत्ता, गजेंद्र परिहार,ओमप्रकाश साहू,पंचू नायक,रामकुमार रायस्त, मुकेश संचेती, यसवंत सुरोजीया,पिलम नरेटी, रामचरण कोर्राम, निखिल राठौर,छत्रप्रताप दुग्गा, ईश्वर कावड़े, उमा शर्मा,राजा पांडे,विजय मंडावी, संजय सिन्हा, मोती राम नाग, अब्दुल खलील खान, भीखम आरदे, गजानंद डड़सेना,रजिंदर रंधावा,राधेलाल नाग,लोकेश्वर सेन,संगीता टांडिया,सरिता जोशी, प्रमिला शोरी,राजीव श्रीवास,रोशन कुमार आदि उपस्थित रहे।
Tags
राजनीतिक