मन्नूराम साहू कांकेर :- विकास खंड के अंतर्गत शासकीय स्वामी आत्मानंद हिंदी मध्यम उत्कृष्ट विद्यालय दुधावा में सरस्वती साइकिल वितरण किया गया जिसके मुख्य अतिथि शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष कचरु राम साहू,विशिष्ट अतिथि ग्राम के सरपंच श्यामा बाई नेताम,शाला प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य कर्ण कुमार साहू एवं पालकगण, समस्त स्टाफ की उपस्थिति में किया गया। सरपंच महोदया द्वारा सभी बच्चों की शुभकामनाएं दिया गया एवं महती योजना के बारे में बताई। करण कुमार साहू द्वारा सभी बच्चों को अच्छे पढ़ाई करके पालक का नाम रोशन करने की समझाइए दी गई।
प्राचार्य जे के साहू ने शासन के समस्त योजनाओं के बारे में बच्चों को बताया एवं सरस्वती साइकिल योजनाओं से बेटियों के साक्षरता दर में वृद्धि हुई है एवं इस योजना से बेटियों के विद्यालय आने जाने में सुविधा होती है।इस कार्यक्रम का संचालन गोवर्धन रामटेके ने किया। कार्यक्रम में रमशिला नेताम व्याख्याता के के निषाद, व्याख्याता पुनीत राम वट्टी, रमन रावटे, सरिता नेताम, उत्तम कुमार नाग, राजेंद्र कुमार नेताम, श्याम यादव, समीर साहू, वंदना पांडे, तरन्नुम खान,विनोद कुमार मिंज,राम गुलाल शोरी, लता मरकाम कुमारी गरिमा पोयाम, सतेश्वरी पटेल, समली ध्रुव, अंकित केसरवानी, राजेश्वरी भास्कर आदि लोग उपस्थित थे।
Tags
शैक्षणिक