शिकायत : चारामा में विद्युत विभाग के कनिष्ट यंत्री नही उठाते उपभोक्ताओं के फोन,विद्युत आपूर्ति को लेकर क्षेत्र के उपभोक्ता आए दिन रहते हैं परेशान......छत्तीसगढ़ सामाचार TV

दिनेश साहू चारामा :- चारामा अंचल में विद्युत आपूर्ति को लेकर यहां की जनता हमेशा परेशान दिखाई पड़ती है । तकनीकी खराबी होने पर जनता को परेशानी न हो इसलिए विद्युत विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर व जूनियर इंजीनियर को विभाग की ओर से सरकारी मोबाईल नंबर उपलब्ध कराया गया है लेकिन जनता की विद्युत से संबंधित समस्या को समय पर हल करना तो दूर यहां पर पदस्थ विद्युत विभाग के जिम्मेदार जूनियर इंजीनियर साहब परेशान विद्युत उपभोक्ताओं का फोन तक रिसीव करना उचित नही समझते ऐसा मामला यहां पर कोई पहली बार देखने को नही मिला है । बल्कि उपभोक्ताओं को परेशान करने की ये आदत साहब ने अपने पदस्थापना के बाद से ही अपने व्यवहार में शामिल कर लिया है । वर्षा ऋतु का आगमन हो चुका है और दो दिनों से लगातार बारिश भी हो रही है । बारिश के मौसम में छोटी-छोटी समस्याएँ आना आम बात है । लेकिन ऐसे मौसम में रात्रि के समय पर लोगों को ज्यादातर बिजली की जरुरत होती है । बिजली गुल होने पर ग्रामीणों के द्वारा कारण जानने जूनियर इंजीनियर को बार बार फोन लगाया जाता है । लेकिन साहब को उपभोक्ताओं की समस्या से कोई सरोकार नही है । जिसके चलते साहब जनता की परेशानी समझने में कोई भी रुचि नहीं रखते और मन माफिक अपने ढंग से अपने समय पर काम करने मे विश्वास रखते हैं । यहां के जनप्रतिनिधियों का भी ऐसे अधिकारियों पर कोई नियंत्रण नही है । इसलिए चारामा के विद्युत विभाग में सब काम भगवान भरोसे चल रहा है ।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post