विजय गायकवाड़ रिपोर्टर कांकेर :- कलेक्टर श्री नीलेश कुमार क्षीरसागर की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय नक्सल पीड़ित पुनर्वास समिति की बैठक जिला कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक श्री इंदिरा कल्याण एलेसेला के साथ नक्सल पीड़ितों से चर्चा कर उनकी विभिन्न मांग एवं समस्याओं के संबंध में जानकारी ली और नियमानुसार निराकरण करने का आश्वासन दिया। बैठक में जिले में नक्सल पीड़ितों के पुनर्वास हेतु लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए विस्तृत चर्चा हुई। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज दोपहर को आयोजित बैठक में कलेक्टर एवं एसपी ने पीड़ितों से व्यक्तिगत तौर पर बारी-बारी से पूछा तथा कहा कि समिति द्वारा निराकरण के लिए लंबित मामलों पर शासन की पुनर्वास नीति के तहत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। इस बारे में बताया गया कि विभिन्न मांगों एवं समस्याओं से संबंधित समिति में कुल 35 प्रकरण प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 25 प्रकरण पात्र पाए गए, जिनके समाधान के लिए आगे की कार्यवाही की जा रही है। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एस. अहिरवार, जिला पंचायत के सी.ई.ओ. श्री सुमित अग्रवाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
Tags
प्रशासनिक