दिनेश साहू चारामा :- नगर के थानापारा वार्ड क्रमांक 5 में श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. भुवनलाल कठोलिया एवं समस्त कठोलिया परिवार द्वारा स्वर्गीय पुष्पा बाई के वार्षिक श्राद्ध के अवसर पर आयोजित इस भागवत महापुराण की शुरआत 11 जुलाई से 19 जुलाई 2024 तक की जा रही है. कथावाचक पंडित दाऊलाल तिवारी निवासी ग्राम गिरहोला चारामा के द्वारा प्रतिदिन भागवत कथा का वाचन किया जा रहा है. प्रथम दिवस 11 जुलाई को वेदी पूजन एवं बाजे गाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई. जो कि नगर भ्रमण कर कथा पंडाल पहुंची. द्वितीय दिवस 12 जुलाई को सृष्टि वर्णन एवं हिरण्याक्ष वध की कथा सुनाई गई. 13 जुलाई को कपिल अवतार और ध्रुव चरित्र की कथा सुनाई गई. आज 14 जुलाई को अजामिल उपाख्यान एवं गजेंद्र मोक्ष, 15 जुलाई को श्री कृष्ण प्राकट्य उत्सव, 16 जुलाई को कृष्ण बाललीला एवं रूखमणी मंगल, 17 जुलाई को कृष्ण विवाह कथा एवं सुदामा चरित्र, 18 जुलाई को परीक्षित मोक्ष, तुलसी वर्षा एवं शोभायात्रा निकली जाएगी. अंतिम दिवस 19 जुलाई को गीता ज्ञान, यज्ञ-हवन पूजन का आयोजन होगा. आयोजित इस कार्यक्रम में संजय, अनिता, दीपक, प्रेमा, ओमप्रकाश, आरती, मुकेश साधना, सूरज, गीतांजलि, कैलाश, गणेशी, पूर्णिमा, विजय, लक्ष्मी, प्रहलाद, ज्योति, धर्मेंद्र, भावना, संदीप, लिलिमा, यशवंत, चेतन, दूसार, रवि, मुस्कान, वंश, भाव्या, परी, सुनील, संदीप, तान्या, कोमल, तुसार, रिया, धारणा, एकता, हिमांशु, विहान, शौर्य, शिवाय, रियांश, मिनल सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे ।
Tags
धार्मिक आयोजन