रोहित वर्मा खरोरा :- पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व्दारा शुरू किए गये एक पेड़ मां के नाम मुहिम के तहत आज नगर पंचायत खरोरा में वृहद रूप में पौधारोपण किया गया। कलेक्टर गौरव सिंह के निर्देश से आयोजित उक्त कार्यक्रम दौरान प्रमुख रूप से धरसीवा विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा उपस्थित थे। इस दौरान खरोरा के शहीद स्मारक, सीएमओ निवास, नगर पंचायत कार्यालय, आंगनबाड़ी भवन आदी जगहों पर लगभग 550 नग विभिन्न प्रकार के फलदार एवं छायादार प्रजाति के पौधों का रोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। इस दौरान विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि इस सीजन में पौधे जल्दी जड़ पकड़ते हैं। पौधों के बढ़ने का यह सबसे बेहतर एवं अनुकूल समय होता है। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील किया कि वे इस सीज़न में कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं और उन पौधे का उस समय तक संरक्षण करें जिस समय तक पौधे जमीन से स्वयं पानी लेने न लगे। वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सोनी ने कहा कि पर्यावरण का संतुलन पौधों की संख्या पर निर्भर करता है। वृक्षों की अंधाधुंध कटाई के कारण पर्यावरण प्रभावित होता है जिसे केवल पौधारोपण से ही संतुलित किया जा सकता है। इसलिए हमें अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण कर उसका संरक्षण करना चाहिए। इस दौरान प्रमुख रूप से नपं सीएमओ होरी सिंह ठाकुर, राजीव अग्रवाल, सुरेश साहू, सुरेन्द्र वर्मा, पार्षद तोरण ठाकुर, भरत कुम्भकार, रश्मि वर्मा, कांति सेन, कपिल नशीने, पुर्णेन्द्र पाध्याय, पंचराम यादव, संत नवरंगे, पुर्व पार्षद भरत पंसारी, राजा भाटिया, विकास ठाकुर, मुकेश साहू, सुमीत सेन, अमृत पटेल, आकाश मनहरे, जानी डहरीया, शंकर कमल, नोबेल देवांगन, जनार्दन सुर्यवंशी, निरज देवांगन आदी लोगों सहित बड़ी संख्या में नगरवासियों एवं नगर पंचायत के कर्मचारी उपस्थित रहें।
Tags
पौधारोपण