विश्वप्रकाश कुर्रे मस्तुरी – मस्तुरी से जयरामनगर पहुंच मार्ग मे जगह– जगह डस्ट गिरने से आने जानें वाले लोग हो रहे परेशान। आप को बता दे की डस्ट और सीमेंट से बनने वाले ब्रिक्स, ओवर ब्रिज सहित समतलीकरण जैसे कामों पर ये डस्ट को ले जाया जाता है। बिजली उत्पादन कंपनियों मे कोयला को जलाकर बिजली उत्पन्न किया जाता है जिसमे का जले हुए कोयले के डस्ट को दूर दूर तक हाईवे की मदद से सप्लाई किया जाता है। साथ ही हाईवा को ओवर लोड भर दिया जाता है, जिसके कारण सड़क मे डस्ट गिरता उड़ता रहता है और आने जानें वालो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है साथ ही आंख मे डस्ट पड़ने पर कई लोग तो दुर्घटना का शिकार भी हो जाता है अखिरकार जिम्मेदार शासन प्रशासन इस पर ध्यान क्यो नही दे रहा है।
Tags
खबरें