ग्राम बिरनपुर में आयोजित किया गया विकास खंड शाला प्रवेश उत्सव, शिक्षा ही समाज को सही दिशा दे सकता है-आशा राम नेताम .....छत्तीसगढ़ सामाचार TV

मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर :- विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव ग्राम बिरनपुर में आठ जुलाई को मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  कांकेर विधान सभा  क्षेत्र के  विधायक  आशाराम नेताम  थे , वही मुख्य अतिथि आशा राम नेताम ने अपने उद्बोधन में कहा की शिक्षा ही समाज को सशक्त बनाने का आधार है तथा शिक्षा से ही हम अपना भविष्य गढ़ सकते हैं एक समय था जब गाँव के बेटे बेटीया गरिबी के चलते सुविधा व संसाधनों के अभाव के कारण शिक्षा से वंचित होती थी
परंतु हमारी सरकार ने शिक्षा को लेकर हर संभव प्रयास कर गाँव की बेटे बेटियों को शिक्षा से जोड़ने का प्रयास किया है जिसके लिये अब किसी भी माता पिता को आर्थिक भार का सामना नहीं करना पड़ेगा और सरकार बेटियों को स्कूल जाने सायकल दे रही गाँव गाँव स्कूल खोल रही छात्रवृत्ति दे रही निःशुल्क पुस्तक तथा गणवेश दे रही एैसी तमाम सुविधाओं के चलते अब गाँव का कोई भी बेटा बेटी अशिक्षित नहीं रहेंगी परंतु सरकार के साथ साथ हम सभी की भी नैतिक ज़िम्मेदारी है की हम अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजें और उसे पढ़ाने में अपनी ज़िम्मेदारी दिखाए तब जाकर गाँव शत प्रतिशत शिक्षित गाँव बनेगा और विकसित गाँव बनेगा वही  नेताम ने उपस्थित छात्राओं को सायकल व पुस्तक तथा गणवेश देकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी l वही कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रही सरपंच ग्राम पंचायत बिरनपुर राधिका तारम , विशिष्ट अतिथि  तारा ठाकुर जिला सदस्य जिला पंचायत कांकेर, हेमलाल मरकाम सदस्य जिला पंचायत कांकेर,  संजुलता नेताम अध्यक्ष जनपद पंचायत नरहरपुर,  मुकेश संचेती मंडल अध्यक्ष भाजपा मंडल नरहरपुर  ने भी अपनी बातें रखीं 
अतिथियों के द्वारा नव प्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर, माला पहनाकर व् मिठाई खिलाकर ,पाठयपुस्तक, गणवेश वितरित कर, स्वागत किया गया। कक्षा 9वी के नवप्रवेशी बच्चो को सरस्वती  निशुल्क सायकल वितरण योजना के तहत सायकल वितरण किया गया। तदपश्चात ग्राम बिरनपुर के स्कूली के छात्र छात्राओं  द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी । वही विकासखंड नरहरपुर में बोर्ड परीक्षा के कक्षा 10 वी में 94% अंको के साथ प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली रंजीता साहू, हायर सेकेंड्री स्कूल देवगांव और कक्षा 12 वी में 92% अंको के साथ प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली भावना साहू , हायर सेकेण्डरी स्कूल दुधावा को खंड शिक्षा कार्यालय नरहरपुर की ओर से  विधायक के हाथों प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में 10 वी, 12 वी में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले विद्यालयों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समस्त ग्रामवासियों की ओर से न्योता भोज का भी आयोजन रखा गया था, कार्यक्रम को सफल बनाने में खंड शिक्षा अधिकारी केके साहु के निर्देशन में बिरनपुर के शिक्षक वायपी रणबाकला, एस आर साहू, भूषण साहू, चंद्रहास सिन्हा, कमलेश कोड़ोपी, गजानंद कुंजाम, अनिता नेताम , हितेश्वरी शोरी, नलिनी पटेल, देवेंद्र नागराज , निशा साहू, तोरण लाल साहू, संकुल समन्वयक भेनेंद्र रावते सहित शाला समिति के बिरनपुर का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी केके साहु जी, एबीईओ क्षमा सोनेल,
 संजय जुर्री पूर्व सदस्य जिला पंचायत कांकेर,  जनपद सदस्य रामप्रसाद शोरी,  मति चिंतामणि रामटेके,  सुकचंद,पूर्व सदस्य चुम्मन तारम,लक्ष्मीनारायण साहू उपाध्यक्ष भाजपा मंडल, जसराज चोपड़ा उपाध्यक्ष भाजपा मंडल, द्वारिका प्रसाद सोनी, , रेवती सिन्हा, दुर्गेश सिंह, प्रेमसिंह शोरी ग्राम पटेल बिरनपुर, लक्ष्मी मंडावी  अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति ,  बलदेव मरकाम,  मीना मरकाम सरपंच डूमरपानी, धनेश नेताम, मोहन साहू, सुषमा अटभईया,संकुल केंद्र बिरनपुर के समस्त शिक्षकगण,विकासखंड के समस्त संकुल समन्वयक  लेखन साहू, धनीराम सिन्हा, मनोहर सलाम, बसंत साहू, जितेंद्र  अवस्थी, विमल शोरी, भूपेंद्र गंगबेर, मनोज नेताम, आदि उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post