सफलता की कहानी- ग्राम रतेडीह के शत-प्रतिशत घरों में मिल रहा शुद्ध पेयजल,जलजीवन मिशन से ग्रामीणों के जीवन में आया सकारात्मक बदलाव.......छत्तीसगढ़ सामाचार TV

विजय गायकवाड़ रिपोर्टर कांकेर :- शासन की जनकल्याणकारी योजना जलजीवन मिशन के माध्यम से जिले के कई गांवों के ग्रामीणों को लाभ मिल रहा है और अब उन्हें स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो रहा है। जलजीवन मिशन के बेहतर क्रियान्वयन से कई गांवों में शुद्ध पेयजल के मामले में आत्मनिर्भरता आने लगी है। ग्रामीणों को पेयजल के लिए पहले घर या गांव से बाहर जाना पड़ता था, उन्हें अब इस योजना से घरों में ही टेप नल के जरिए शुद्ध पेयजल मिल रहा है और गंदे पानी से होने वाली बीमारियों से भी छुटकारा मिल रहा है। ऐसी ही कहानी चारामा ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुर्रूटोला के आश्रित ग्राम रतेडीह की है, जहां जलजीवन मिशन से वहां के ग्रामवासियों के जीवन में काफी सकारात्मक बदलाव आया है। आज यहां के शत-प्रतिशत घरों में टेपनल के माध्यम से ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिल रहा है।
जिला मुख्यालय से 47 km दूर विकासखण्ड चारामा की ग्राम पंचायत कुर्रूटोला के आश्रित रतेडीह में एक आंगनबाड़ी एवं एक स्कूल है। यहां पेयजल हेतु 05 हैण्डपम्प हैं। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री बी.एन. भोयर ने बताया कि केन्द्र सरकार की जलजीवन मिशन ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर में पाइपलाइन के द्वारा पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। ग्राम रतेडीह कुल 44 घरों में जनसंख्या 232 निवासरत हैं, जिनमें 208 अनुसूचित जनजाति एवं 24 सामान्य वर्ग के लोग शामिल हैं। जलजीवन मिशन से गांवों में न केवल पेयजल की समस्या को हल हुआ है, बल्कि इससे ग्रामीणों का जीवन स्तर भी सुधरा है। जलजनित रोगों से काफी हद तक मुक्ति मिली है। गांव की सफलता अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के लिए प्रेरणा स़्त्रोत है और जलजीवन मिशन के तहत हुए इन प्रयासों ने यह साबित किया है। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत ग्राम में एक उच्चस्तरीय जलागार एवं सोलर से हितग्राहियों को पानी की आपूर्ति नियमित रूप से की जा रही है। ग्राम पंचायत के सरपंच, पंच, सचिव एवं समस्त ग्रामीणों की प्रत्येक माह बैठक आहूत कर पानी का बचाव व सदुपयोग के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया जाता है। कार्यपालन अभियंता ने यह भी बताया कि उक्त ग्राम जल संरक्षण, वृक्षारोपण और कृषि सुधार के जैसे व्यक्तिमूलक कार्यों में अव्वल रहा है और एक आदर्श गांव के रूप में जाना जाता है। साथ ही रतेडीह के ग्रामवासियों ने वर्षा जल संचयन एवं जल प्रबंधन प्रणाली को भी अपनाया है।
जल जीवन मिशन योजना का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक ग्राम में रहने वाले सभी परिवारों को उचित मात्रा में स्वच्छ पेयजल की सुविधा उपलब्ध करवाना है। जिन ग्रामीणों पेयजल के लिए घर से बाहर पैदल चल के पानी के लिए जाना पड़ता है, उन्हें जल जीवन मिशन अंतर्गत पाईप लाइन के माध्यम से घर में ही घरेलु नल कनेक्शन से पेयजल प्रदाय किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post