विजय गायकवाड़ रिपोर्टर कांकेर :- भाजपा कार्यालय कमल सदन कांकेर में आज भारतीय जनता पार्टी की समीक्षा बैठक भाजपा के प्रदेश मंत्री महेश जैन, जिला संगठन प्रभारी यशवंत जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया, सांसद मोहन मण्डावी, विधायक आशाराम नेताम, विधानसभा प्रभारी कमलेश ठोकने, पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले, महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष शालिनी राजपूत व भाजपा प्रकास भरत मटियारा की उपस्थिति में संपन्न हुई ।
बैठक को संबोधित करते हुए यशवंत जैन ने कहा कि लोकसभा चुनाव की समीक्षा में यह बात निकल कर आई है कि हमें आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में कम वोट मिले यह चिंता का विषय है। विधानसभा चुनाव में जहां कांकेर विधानसभा से हमे भारी लीड मिली थी वहीं लोकसभा चुनाव में हम पिछड़ गये । लोकसभा चुनाव में हम जिन क्षेत्रों में पिछड़ें है वहां कारणों की समीक्षा कर रिपोर्ट बनानी होगी ताकि आगामी नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव में कांकेर लोकसभा व लोकसभा अंतर्गत सभी विधानसभाओं में जीत दर्ज कर सके। उन्होने भाजपा के विधायकों से क्षेत्र की समस्याओं और जनता की मांगों पर त्वरित कार्यवाही करने की बात कही।
भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया ने लोकसभा में जीत के लिए सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का आभार जताया । उन्होने कहा कि कार्यकर्ताओं के मेहनत और लगन की बदौलत हम राज्य व केन्द्र दोनों जगह सरकार बनाने में कामयाब रहे। उन्होने कहा कि चुनाव किसी एक व्यक्ति या नेता की मेहनत के बल पर नही बल्कि सामूहिक प्रयास से जीता जाता है। भाजपा में यही सामूहिकता की भावना ही हमें चुनाव में जीत दर्ज कराती है।
इस समीक्षा बैठक में जिला महामंत्रीद्वय बृजेश चौहान, दिलीप जायसवाल, हलधर साहू, राजीव लोचन ंिसह, तारा ठाकुर, निर्मला नेताम, देवेन्द्र भाउ, हीरा मरकाम, सुषमा गंजीर, राजा देवनानी, डॉ देवेन्द्र साहू, विजय कुमार मण्डावी, टेकेश्वर जैन, भूपेन्द्र नाग, विरेन्द्र श्रीवास्तव, नारायण पोटाई, यशवंत सुरोजिया, मुकेश संचेती, पंचू नायक, गुलाब साहू, संजय सिन्हा, ईश्वर सिन्हा, खलिल खान, राजेन्द्र गौर, चंद्रप्रकाश ठाकुर, उगेश्वरी उइके, रामचरण कोर्राम, अरविंद जैन, ईश्वर कावड़े, द्वारिका साहू, अंशु शुक्ला, मनीष जैन आदि उपस्थित रहे ।
Tags
राजनीतिक