रोहित वर्मा खरोरा :- नगर पंचायत खरोरा में सड़कों पर लावारिस रूप में घूमते हुये गायों को देखकर, वह रोड में आए दिन होने वाले दुर्घटना जिसमें कई लोगों की जान भी जा चुकी हैं वह कई व्यक्ति का हाथ पैर भी टूट गया है वह कितने भी व्यक्ति हैं जिनको चोटे भी आई हैं, और कई गौ माता की मृत्यु भी हो चुकी है, विगत भाजपा सरकार के आने के बाद सड़क दुर्घटना में बेतहाशा वृद्धि हुई है, जिसको देखते हुए नगर पंचायत खरोरा के नागरिकों सहित आसपास के ग्रामीण लोग भी भाजपा सरकार की नाकामियों से दुखी है, जिसे देखकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खरोरा के तत्वाधान में भाजपा सरकार को गोठान चालू करने के लिए चेतावनी स्वरूप नगर के सडक पे बैठे हुये गाय माता के पास खड़े होकर विरोध किया गया.
ज्ञात हो की पूर्व में कांग्रेस सरकार के द्वारा गौ माता को उचित व्यवस्था के लिए गोठान चालू किया गया था, जिसे भाजपा सरकार नें इतनी अच्छी योजना को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं ले पा रही है जिसका भुगतना न सिर्फ आम नागरिकों, किसानों बल्कि गौ माता को भी हो रही है पहले जहाँ गौ माता को उचित रहने की व्यवस्था के साथ ही उनके देखभाल भी किया जाता था वहीं अब उन्हें लावारिस होकर नगर के में सड़कों से लेकर नगर पंचायत खरोरा के दुकानों से निकलने वाली गंदगी को ही खाकर गुजारा करना पड़ता है तो वही छेत्र के किसान भी अपनी फसल को लेकर बेचैन है.
नागरिक एवं गौ माता को होने वाली परेशानियों को देखते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी एवं पूर्व राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा,रायपुर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष उधो राम वर्मा, महामंत्री एवं ब्लॉक प्रभारी घनश्याम वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खरोरा शहर डॉ सुरेंद्र गिलहरे, विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस अंकित वर्मा, विधानसभा उपाध्यक्ष युवक कांग्रेस खूबी डहरिया, पार्षद रविंद्र बबलू भाटिया, पार्षद जुबेर अली, पार्षद संत नौरंगे,पूर्व एल्डर में निलेश चंद्रवंशी, सेक्टर प्रभारी मुकेश भारद्वाज, ब्लॉक सचिव फिरोज खान, कार्यालय प्रभारी धनेश वर्मा, मीडिया प्रभारी भानु प्रताप भाट्, मिराज खान,परमेश्वर नायक आदि ने खरोरा नगर पंचायत के तिगड़ा चौक पर हाथ पर तख्ती लेकर गोठान चालू करने को लेकर विरोधी प्रदर्शन किया।
Tags
खबरें