शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विशेष विद्यालय कोदाभाट कांकेर में मनाया गया प्रवेश उत्सव......छत्तीसगढ़ सामाचार TV

मनीराम सिन्हा ब्यूरो चीफ कांकेर :- शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विशेष विद्यालय कोदाभाट कांकेर में कलेक्टर महोदय श्री निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर जी की अध्यक्षता में हर्ष उल्लास के साथ शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ सरस्वती मॉ के पूजन दीप प्रज्जवजलन के साथ यिका गया तत्पश्चात् नेत्रबाधित छात्रों ने स्वागतम् गीत गाकर अतिथी का स्वागत किया। उपसंचालक समाज कल्याण श्रीमती क्षमा शर्मा द्वारा पुष्प गुच्छ से कलेक्टर महोदय एवं सरपंच कोदाभाट श्रीमती ईश्वरी नेताम का स्वागत किया गया।
तथा संस्था के अधीक्षक द्वारा भी स्वागत किया गया साथ ही श्रवण बाधित बच्चो ने कलेक्टर महोदय का रेखाचित्र बनाकर भेट किया जिसे पाकर कलेक्टर श्री निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर जी अत्यंत प्रसन्न हो गये। शाला का संक्षिप्त परिचय श्रीमती क्षमा शर्मा द्वारा दिया गया जिसमें बताया कि यहॉ कक्षा पहली से आठवी तक दृष्टि एवं श्रवण दिव्यांग बालको को निःशुल्क आवास, भोजन शिक्षण प्रशिक्षण, स्वीप थैरेपी, खेल वस्त्र बिस्तर पाठ्य सामग्री, सहायक उपकरण, दिव्यांग पेंशन प्रति सप्ताह स्वास्थ्य परीक्षण, आदि सुविधा प्रदाय की जाती है बच्चों की मनोरंजन हेतु इनडोर गेम्स एवं टी.वी की सुविधा उपलब्ध है सुरक्षा की दृष्टि से नगर सैनिक एवं सी.सी.टी कैमरे लगे हुए है इस सत्र में 43 दिव्यांग बच्चे निवासरत एवं अध्ययनरत है।
कार्यक्रम के अगले चरण में सभी दिव्यांग बच्चो की कलेक्टर महोदय एवं अतिथीगण द्वारा पाठ्यपुस्तक, गणवेश सहायक उपकरण, ब्रेल सामग्री, चाकलेट आदि वितरण किया गया। जिसकों पाकर बच्चे अत्यंत प्रसन्न हुऐ। कलेक्टर महोदय अपने उद्बोधन में कहा की उन्हे यहॉ इन बच्चो की बीच आकर बुहत ही प्रसन्नता व्यक्त करते हुए दिव्यांगता कभी किसी के सपनों में बाधा नही बन सकती इसको उदाहरण के साथ बच्चों को समझाते हुऐ बताया कि हमारे सामाने आई ए एस बनने के उदाहरण मौजूद है जो बताते है कि हौसलो के दम पर हर व्यक्ति अपनी सपनो को पा सकता है और दिव्यांगजन की इस कोशिश में पूरा सहयोग शासन-प्रशासन हमेशा करता है। जो भी संस्थागत दिव्यांगजनो की समस्या या मांग है उसे तत्काल यथासंभव पूरा करने को शासन-प्रशासन प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर बच्चों द्वारा गीत संगीत नृत्य आदि प्रस्तुत किये गये जिसकी अतिथियों ने बहुत प्रशंसा की एवं सरपंच कोदाभाट श्रीमती ईश्वरी नेताम के कहा की सामान्य बच्चों से ज्यादा बढ़कर कर इस बच्चो में प्रतिभा है एैसे विद्यालय के संचालन पर शासन प्रशासन की पहल सराहनीय है। उक्त कार्यक्रम में विभाग के अधिकारी/कर्मचारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post