दिनेश साहू चारामा :- चारामा विकासखंड के ग्राम पंचायत टाहकापार के ग्रामीणों के द्वारा प्रधानमंत्री आवास और मनरेगा योजना मे धांधली होने की शिकायत जिला प्रशासन से की गई थी । जिसके बाद जिला स्तर पर टीम गठित कर ग्रामीणों के समक्ष मामले की जांच की गई । गठित दल के द्वारा मामले की जांच कर प्रतिवेदन जिला प्रशासन को सौंप दिया गया है । जिस पर ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक की उक्त मामलों में गलती मानते हुए उनसे 2 लाख 4 हज़ार 47 रुपए की वसूली करने का उल्लेख किया भी किया गया है । ग्रामीणों के द्वारा दोनों ही मामलों में जांच दल पर निष्पक्षता से जांच नही करने का आरोप लगाते हुए रोजगार सहायक के वर्ष 2019-20 और 2023-24 तक के कार्यकाल के जांच की मांग भी कलेक्टर महोदय से की गई है । वहीं ग्राम वासियों ने 3 जुलाई को आयोजित ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित कर रोजगार सहायक को उनके सेवा से पदमुक्त करने का निर्णय भी लिया है ।
Tags
बड़ी खबर