विजय गायकवाड़ रिपोर्टर कांकेर :- जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम धनेसरा में हुआ, जिसमें कांकेर विधायक श्री आशाराम नेताम एवं कलेक्टर श्री नीलेश कुमार क्षीरसागर भी शामिल हुए। शिविर में विभिन्न विभाग अधिकारियों ने ग्रामीणों को अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल में ग्रामीणों की मांगों एवं समस्याओं को लेकर कुल 121 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 78 आवेदनों का निराकरण मौके पर यथासम्भव किया गया, जबकि शेष 43 प्रकरणों का निबटारा नियमानुसार समय-सीमा में करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए।
इस अवसर पर विधायक श्री आशाराम नेताम ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र एवं राज्य शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाने आज जिले से ब्लॉक स्तर के अधिकारी आए हैं। उन्होंने सभी ग्रामीणों से कहा कि शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें और शासन की योजनाओं से जुड़कर उसका लाभ जरूर उठाएं। उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों से भी कहा कि लोगों से प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में शासन की सभी योजनाएं गांव-गांव तक पहुंच रही हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शासन की योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने के लिए सभी अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करें। साथ ही विधायक ने ग्रामीणों से अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजने की अपील करते हुए कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। शिविर में विधायक ने शीतला मंदिर परिसर में टिन शेड के लिए 10 लाख रुपए सहायता राशि देने की घोषणा भी की।
कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने कहा कि शासन के निर्देश पर शासकीय योजनाओं का लाभ आम जनता को उनके गांव में ही पहुंचाने के उद्देश्य से आज जिले में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन शुरू किया गया है। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस शिविर में जो भी आवेदन प्राप्त होंगे, उन पर तुरंत आवश्यक कार्यवाही कर निराकरण करें। उन्होंने कहा कि इसके अलावा अन्य कोई अतिआवश्यक मांग या समस्या आती है तो प्रत्येक मंगलवार को जिला कार्यालय में आयोजित जनदर्शन में भी आकर अपनी समस्याओं से जिला प्रशासन को अवगत करा सकते हैं। कार्यक्रम को पूर्व विधायक श्रीमती सुमित्रा मारकोले सहित अन्य मंचस्थ अतिथियों ने भी संबोधित किया।
ग्राम धनेसरा के पंचायत भवन में आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में भैंसमुंडी, गंवरसिल्ली, भिरौद, अभनपुर, देवरीबालाजी, मानिकपुर, बुदेली, करप, डंवरखार, मुड़पार, सरोना, चोरिया, साल्हेभाट, कुम्हानखार, सारण्डा, लेण्डारा, बांसपत्तर, रावस सहित कुल 19 गांव के ग्रामीणों ने पहुंचकर शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाया और अपनी मांग एवं समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवेदन भी प्रस्तुत किए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री सुमित अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती तारा ठाकुर, जनपद पंचायत नरहरपुर अध्यक्ष श्रीमती मंजूलता नेताम, उपाध्यक्ष श्री सोनू साहू, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
Tags
शिविर