दिनेश साहू चारामा :- कांकेर के ग्राम गढ़पिछवाढी के सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थियों ने अनोखी पहल की है । वैसे भी सरस्वती शिशु मंदिर के नाम से संचालित होने वाले सभी संस्थान वहां पर अध्ययनरत विद्यार्थियों को दिये जाने वाले शिक्षा व संस्कार के नाम से प्रसिद्ध हैं । इसलिए यहां पर शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों में अलग ही संस्कारी गुण होते हैं । इस संस्था में शिक्षा लेने वाले सभी बच्चों ने एक अनोखा ही संकल्प लिया हुआ है । यहां के जिस भी बच्चे का जन्मदिवस आता है वह बच्चा उस शुभ घड़ी को यादगार बनाने खुशियाँ मनाते हुए अपने नाम से एक पौधा रोपण करता है ।
और वह जब तक उस विद्यालय में पढ़ाई करता है ।तब तक उस संस्था के कर्मचारियों के साथ बड़ी ही जिम्मेदारियों के साथ उस पौधे की देखभाल करता है । आने वाले भविष्य व पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए सरस्वती शिशु मंदिर गढ़ पिछवाढी सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य एवं दीदीयों व संस्था प्रमुख ने भी यह संकल्प लिया हैं । सभी व्यक्ति यदि पौधे लगाकर जिम्मेदारी के साथ देखभाल करते हैं तो भविष्य मे प्रकृति एवं पर्यावरण सुदृढ़ होगा । आज कक्षा 12वीं कृषि संकाय की छात्रा प्रीति नाग ने भी अपने जन्मदिन पर संस्था के प्राचार्य एवं दीदियों के साथ मिलकर एक लाल चंदन का पौधारोपण किया हैं ।
Tags
शैक्षणिक