मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर :- नरहरपुर विकास खंड अंतर्गत -ग्राम पंचायत मुसुरपुट्टा का मवेशी बाजार का नीलामी आज 8 जुलाई को पुनः किया गया जिसमें 23 लोग बोली लगाई जिसमे छन्नू गोस्वामी उताई वाले ने बत्तीस लाख रुपये का अधिकतम बोली लगाकर मवेशी बाजार को अपने नाम किया। बतादे की मुसुरपुट्टा का मवेशी बाजार का नीलामी की प्रक्रिया सोमवार को मंगल भवन मे हुआ जिसमे बाजार की बोली लगाने रायपुर, दुर्ग, भिलाई, नगरी, धमतरी से आये थे वही उताई निवासी छन्नू गोस्वामी ने अधिकतम बोली बत्तीस लाख रुपये बोलकर मुसुरपुट्टा के मवेशी बाजार को एक वर्ष के लिए अपने नाम किया मवेशी बजार के ठेकेदार को ग्राम पंचायत मुसुरपुट्टा के द्वारा गुलाल लगा कर स्वागत किया गया।
एवं मवेशी बाजार के नियमो को बताया गया की 9 जुलाई 2024 से 8 जुलाई 2025 तक ठेकेदार ने रसीद काटेगा एवं मवेशी बाजार में बूढ़ा अस्वस्थ गाय बैल क्रय विक्रय करना प्रतिबंधित रहेगा नियम के विरुद्ध चलने पर ठेकेदार के प्रति उचित कार्यवाही की जाएगी । इस नीलामी की प्रक्रिया में सरपंच आरती मरकाम, सचिव लखन लाल साहू उपसरपंच हरि राम सरोज ग्रामसभा अध्यक्ष लतेल यादव श्याम लाल सुरोजिया मुनिराम साहू प्यारेलाल साहू रोमलाल साहू रामसुख पटेल मुकेश राय सुरेश राय धन्नू भारती माखन भारती पुरषोत्तम निषाद शिवकुमार बघेल चन्द्रभान मण्डावी मोहरलाल साहू सोहन साहू लखन साहू एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Tags
खबरें