मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर :- विकास खंड अंतर्गत संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव माध्यमिक शाला धनोरा में बड़ी हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया, तथा सभी नव प्रवेशी बच्चों को काफी, पुस्तक, गणवेश वितरण कर मनाया गया साथ ही माध्यमिक शाला धनोरा के प्रधान अध्यापक श्री अशोक कुमार सूर्यवंशी प्र. अ. माध्यमिक शाला धनोरा की सेवानिवृत होने पर विदाई कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था श्री अशोक कुमार सूर्यवंशी ने अपने कार्यकाल में दुधावा और धनोरा में अधिक समय व्यतीत किए हैं वह अपने कार्यकाल में बीते पलों को याद करते हुए बच्चों को जानकारी दिए और अपने कार्यकाल का अनुभव के बारे में जानकारी दी।
श्री सुर्यवंशी ने बताया कि शिक्षा से ही समाज का निर्माण होता है और समाज में रह कर मानव को जीवन यापन करना चाहिए जो समाज में नहीं रहता वह पशु के समान होता है इसलिए सभी को समान में रहना अनिवार्य होता है विदाई के अवसर पर सभी शिक्षकों ने एक स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया इस अवसर पर क्षेत्र के सभी सेवानिवृत्त शिक्षक उपस्थित थे तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में संजू गोपाल साहू जनपद उपाध्यक्ष नरहरपुर कार्यक्रम मे उपस्थित ,डी. एल गंजीर तुलसीराम सोरी, धनराज वट्टी, रमाशंकर सोम एवं संकुल केंद्र दुधावा के समस्त शिक्षक और गांव के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Tags
प्रवेश उत्सव