ग्राम पंचायत पंडरीपानी में जल जीवन मिशन का हाल बेहाल,गांव में पानी की सप्लाई के शुरु होने से पहले ही जर्जर होने लगी ओव्हरहेड टंकी,ग्रामीणों में आक्रोश......छत्तीसगढ़ सामाचार TV

दिनेश साहू चारामा :- छत्तीसगढ़ के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन के तहत ओव्हर हेड टंकी का निर्माण कार्य कराया जा रहा है । जो की विगत कई वर्षों से कछुए की चाल से प्रगति पर है । इसी गति से कांकेर जिले के भी सभी ग्राम पंचायतों में कार्य किया जा रहा है । ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के आधार पर चारामा ब्लॉक के भी अधिकांश जगहों पर यही हालात हैं । ग्राम पंचायत पंडरीपानी में भी लगभग दो साल पहले से निर्माण कार्य शुरु है । जो आज तक अधूरा पड़ा हुआ है । देखरेख के अभाव में नवनिर्मित ओव्हरहेड टंकी दिन ब दिन जर्जर होती जा रही है । जिससे लोगों को शुद्ध पेयजल प्रदान करने की शासन की महत्वाकांक्षी योजना धरातल पर फेल होती दिखाई दे रही है । जिला स्तर पर प्रत्येक मंगलवार को आयोजित समय सीमा की बैठक में जल जीवन मिशन के कार्यों की लगातार समीक्षा की जा रही है । जिसमे संबंधित अधिकारियों के द्वारा जिले के मुखिया को गुमराह किया जा रहा है । वर्तमान समय में भी कही पर पाइपलाइन बिछा दी गई है तो कही पर टंकी निर्माण कराया जा रहा है । जिसमे भी गुणवत्ता का थोड़ा भी ध्यान नही रखा गया है । जिससे अब ग्रामीणों में बहुत ज्यादा आक्रोश उत्पन्न हो रहा है । और अब ग्रामीण उक्त गुणवत्ताहीन कार्यों को लेकर जिला प्रशासन के सामने मोर्चा खोलने की तैयारी कर रहे हैं ।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post