दिनेश साहू चारामा :- मानसून की शुरुआत 15 जून से हो चुकी है । जिसके बाद से अब तक ठीक से बरसात भी नही हो पाई हैं । लेकिन हल्की बारिश में ही यहां की सड़कों की हालत बद से बदतर होती दिखाई दे रही है । विकास खण्ड चारामा के ग्राम पंचायत कोटतरा के आश्रित ग्राम केकती पारा से खैरवाही जाने वाली कच्ची सड़क की हालत पहली बारिश में ही पूरी तरह से खराब हो चुकी है । सड़क पर हर जगह पानी से भरे गड्ढे ही गड्ढे दिखाई दे रहे हैं । कीचड़ से सराबोर इस सड़क से ग्रामीणो का गुजरना मुश्किल हो गया है । फिर भी ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डाल कर हर दिन इस मार्ग से आना जाना कर रहे हैं । अपने काम से राहगीर गिरते पड़ते जैसे भी इस सड़क से रोजाना गुजर रहे हैं । खराब सड़क के कारण कई लोग मोटरसाइकिल से गिरकर छोटी मोटी दुर्घटना के शिकार भी हो रहे हैं । जिसके बावजूद इस सड़क की मरम्मत कराने ग्राम पंचायत का ध्यान नहीं है। प्रशासन भी इस मार्ग को दुरुस्त कराने अब तक कोई सुध नही ले रहा है। अपने कार्यकर्ताओं और क्षेत्र की जनता से मिलने यहां के जनप्रतिनिधि भी अक्सर इन सड़को से होकर गुजरते हैं जिसके बावजूद इन सड़कों का बुरा हाल है । ग्राम पंचायतों के चुनाव होने में भी अब बहुत अधिक समय बचा हुआ नहीं है । देखना है कि आने वाले समय में इस क्षेत्र की जनता यहां से निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को किस तरह का सबक सिखाती है ।
Tags
लापरवाही