रोहित वर्मा खरोरा :- छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग से प्राप्त निर्देशों के अधीन पूरे प्रदेश में शाला प्रवेशोत्सव मनाने का सिलसिला जारी था ,इसी तारतम्य में विकासखंड तिल्दा के अड़सेना संकुल केन्द्र के प्राथमिक शाला में संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। रायपुर जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष व सदस्य जिला पंचायत श्रीमती सोना वर्मा के मुख्य आतिथ्य, सरपंच ग्राम पंचायत अड़सेना डॉ. तेज राम पाल के संरक्षण एवं अध्यक्षता, जनपद सदस्य त्रय सुश्री झरना वर्मा एडवोकेट,डॉ. सुरेंद्र वर्मा,डॉ. धनेश निषाद , पूर्व सरपंच मंजू तेजपाल, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एल के जाहिरे,भाजपा मंडल उपाध्यक्ष डोमार धुरंधर, सरपंच टेकारी अभनपुर सावित्री पाल,सरपंच धनेश कुमार ध्रुव मोहदी,मेनुका महेश साहू गनियारी, प्रदीप मढ़रिया बरौंडा, आर एस एस कृषि विभाग प्रमुख डॉ. योगेश द्विवेदी,सेना से सेवानिवृत्त बलदेव प्रसाद नायक,बिधान मंडल मुख्यमंत्री शिक्षा अलंकरण से सम्मानित सविता चंद्राकर, कबीर पंथ के साध्वियों आदि के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न कार्यक्रम में सर्वप्रथम बैंड बाजे, पटाखों की गूंज के साथ स्कूली बच्चों, संकुल परिवार के शिक्षकों, एवं ग्रामवासियों की ओर से आमंत्रित अतिथियों का आत्मीय अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक संकुल समन्वयक भोला प्रसाद वर्मा ने स्वागत उद्बोधन दिया ,संकुल प्रभारी प्राचार्य अनिला केरकट्टा ने संकुल क्षेत्र के भौगोलिक स्थिति ,पदस्थ शिक्षक,अध्ययनरत विद्यार्थियों की संख्या, उपलब्ध सुविधाओं एवं आवश्यकताओं को समाहित कर पूर्ण करने के अनुरोध के साथ लिखित प्रतिवेदन पठन कर अतिथियों को सौंपा ।
सरपंच, समन्वयक, संकुल प्रभारी प्राचार्य ने शाल ,श्रीफल,स्मृति-चिन्ह एवं बेज लगाकर अभिनंदन किया।
मुख्य अतिथि श्रीमती सोना वर्मा ने मेघावी एवं नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि ये नवनिहाल राष्ट्र के भविष्य हैं इन कच्ची मिट्टियों को गढ़ने का कार्य शिक्षक रूपी कुम्हारों का है ,प्रयास रहे कि ये भविष्य में न केवल परिवार बल्कि देश के काम आ सकें,उन्होंने बालिका शिक्षा पर विशेष जोर देते हुए कहा कि परिवार ,समाज हो या देश बुनियाद तो बेटियाँ ही हैं जिनके बिना सृजन सम्भव नहीं ,इन्हें हर क्षेत्र में समानता का अधिकार देते हुए अधिकाधिक उच्च तकनीकी ,प्रौद्योगिकी शिक्षा के लिए प्रेरित करें।
इस अवसर पर प्रधानपाठक डी.कुमारी टण्डन, प्रतिमा टोप्पो,विनय तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं द्वारा लोक संस्कृति के पंथी,सुवा,करमा, बारहमसी जैसी विभिन्न विधाओं पर आधारित आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। अतिथियों ने छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक विरासत से सम्बद्ध ग्रामीण परंपरा को हाँथा देकर प्रदर्शित किया।
सत्र 2023-24 में पांचवीं, आठवीं, दसवीं में उच्चतम प्राप्तांक वाले मेघावी छात्र-छात्राओं को मैडल तथा पहिली,छटवीं, नवमी के नवप्रवेशी विद्यार्थियों के भाल पर तिलक लगाकर,मुँह मीठा कर,निशुल्क गणवेश एवं पाठ्यपुस्तक का वितरण एवं लगभग 3000 रुपये नगद पुरुस्कार प्रदान कर अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक द्वय दौलत धुरंधर एवं यशवंत कुमार वर्मा आदि सहित काफी संख्या में विद्यार्थी व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Tags
प्रवेशोत्सव