मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर :- विकास खंड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भनसुली शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय भनसुली में वन महोत्सव के तहत आज शनिवार को बैग लेस डे पर विद्यालय के प्राचार्य एल एस सूर्यवंशी के मार्गदर्शन पर वृहद रूप से वृक्षारोपण का कार्य किया गया एवं सभी ने संकल्प लिया गया कि वृक्षों के संरक्षण के लिए सदैव तत्पर रहेंगे । एक पौधा पेड़ बनता है और उस वृक्ष के नीचे हम सभी जीव पलते बढ़ते है जैसे एक माँ अपने पुत्र को पालती है हमारा भी दायित्व बनता है कि हम वृक्षो का संरक्षण करे खुद ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करे और लोगों को इस पुनीत कार्य के लिए प्रेरित भी करें| इस अवसर पर पूर्व माध्य भनसूली एचएम पी पी साहू जूनियर रेडक्रास प्रभारी दिलीप मिश्रा , यूथ इको क्लब प्रभारी मोती सिंह नेताम ,नंदकुमार मरकाम,समस्त विद्यालयीन स्टाफ एवं समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
Tags
शैक्षणिक