पवन बघेल तिल्दा नेवरा :- तिल्दा नेवरा नगर पालिका उपाध्यक्ष व वार्ड क्रमांक 13के पार्षद विकास सुखवानी ने वृक्षा रोपण कार्य का सुभारंभ किया एक पेड़ मां के नाम का संदेश दिया है राजस्थान हार्ड वेयर के पीछे के आवास में आज एक दिवसीय वृक्षा रोपण का कार्य किया वृक्ष लगाकर नगर व नगर वासियों के स्वास्थ्य को स्वच्छ रखने का कार्य करता है वृक्ष मिट्टी के कटाव, जलवायु को बचाता है प्रकृति का अंश पेड़ पौधों से एक अनुकूल जलवायु की प्राप्ति होती हैं नगर वासियों से आग्रह किया है कि तिल्दा शहर वासी अपने मां के नाम पर एक पेड़ अवश्य लगाएं और रक्षा करे ताकि प्रदूषण मुक्त शहर बनकर रहे।
Tags
पौधारोपण