चंद्रहास निषाद गरियाबंद :- एडीबी विभाग द्वारा बनाए जा रहे जतमाई पहाड़ी पर सड़क निर्माण गुणवत्ताहीन प्रतीत हो रहा है , पहाड़ को काटकर बनाए जा रहे सड़क पर बरसात के वजह से पहाड़ भरभरा कर गिर रहा है बड़े बड़े चट्टान सड़क किनारे गिर रहे हैं आवागमन करने वालों के ऊपर कभी भी आफत आ सकती है । ठेकेदार द्वारा पहाड़ के मोड़ के नीचे अधिक खाईनुमा बगैर डिवाइडर के बनाया जा रहा है इसीलिए पहाड़ से बड़े बड़े चट्टान खिसकर सड़क में गिर रहे हैं।
विवो -- आप चित्रों के माध्यम से देख सकते हैं की किस प्रकार से सड़क निर्माण बगैर गुणवत्ता के किया जा रहा है , आनन फानन जल्दबाजी में ठेकेदार द्वारा पहाड़ को काटकर सड़क निर्माण बारिश के दिनों में करवाया जा रहा है ।
पहाड़ में पानी रिसाव के कारण सड़क ऊपर पहाड़ के बड़े बड़े चट्टान सड़क पर गिर रहे है जिससे कभी भी बड़ी अनहोनी हो सकती है ।
वहीं से गुजर रहे स्थानीय भाजपा नेता टीकमचंद साहू ने स्थिति को देखा और बताया कि पहाड़ में बन रहे सड़क का मोड़ बेहद खतरनाक खाई के रूप में है ठेकेदार द्वारा सड़क किनारे पहले डिवाइडर बनाना था बाद में सड़क का काम करना था ,
Tags
लापरवाही