विजय गायकवाड़ रिपोर्टर कांकेर :- कलेक्टर श्री नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने आज बैठक लेकर जिले में नशे के विरूद्ध अभियानपूर्वक कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि कम उम्र के किशोरों में भी नशे की लत होती जा रही है, जिस पर अंकुश लगाना बेहद आवश्यक है। कलेक्टर ने बिना चिकित्सकीय सलाह के नशे की दवा अवैध रूप से बेचने वाले मेडिकल स्टोर्स के संचालकों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के उप संचालक और निरीक्षक को जिले में स्थित सभी 330 मेडिकल स्टोर्स में सतत् दबिश देकर इसकी जांच करने तथा बिना चिकित्सक पर्ची के नशे के तौर पर उपयोग की जाने वाली दवाएं विक्रय करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए उनका नियमानुसार अनुज्ञा पत्र (लाइसेंस) निरस्त करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में उप संचालक समाज कल्याण ने बताया कि केन्द्र सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के निर्देशानुसार नशा मुक्ति अभियान जिले में चलाया जा रहा है, जिसके तहत् समाज कल्याण विभाग के अधीन भारत माता वाहिनी का गठन किया गया है। उक्त वाहिनी द्वारा स्कूलों, कॉलेजों, आश्रम-छात्रावासों सहित विभिन्न संस्थानों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। नशा मुक्त भारत अभियान के उद्देश्य की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि अब एक हजार से अधिक जनसंख्या वाली ग्राम पंचायतों में भारत माता वाहिनी का गठन किया जाना है, जिसके तहत् विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। इसके लिए कल्याणी नामक गैर शासकीय संगठन द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर ने बताया कि जिले में कम उम्र के किशोरों में नशे का व्यसन बढ़ता जा रहा है, चूंकि ये अवयस्क होते हैं, ऐसे में उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही नहीं की जा सकती। उन्होंने ऐसे किशोरों एवं उनके माता-पिता की काउंसिलिंग कराए जाने पर जोर दिया। इस पर कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ मनोरोग चिकित्सक सहित विशेषज्ञों की टीम गठित कर काउंसिलिंग कराने के निर्देश दिए। बैठक में डीएफओ श्री हेमचंद पहारे एवं श्री डी.पी. साहू, अपर कलेक्टर एस.अहिरवार, श्री जितेन्द्र कुर्रे, जिला पंचायत सीईओ सुमित अग्रवाल सहित सभी अनुभाग के राजस्व अनुविभागीय अधिकारी और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
Tags
प्रशासनिक