नारायण टेके बालोद :- शिक्षक ही बना भक्षक यह शासकीय प्राथमिक शाला रामतरा विकासखंड गुरुर जिला बालोद का मामला है जानकारी मिला कि शाला विकास के अनुदान राशि को नियम विरुद्ध तरीके से अपने निजी खाता में हेड मास्टर दीनबंधु ठाकुर ने ₹25000 ट्रांसफर कर खुद ही बन बैठा वेंडर जानकारी यह भी मिली है कि स्कूल के खेती को बिना विज्ञापन बिना बोली के किसी निजी व्यक्ति विशेष को फायदा पहुंचाने के लिए बहुत ही कम रेट में डेढ़ एकड़ खेत को तीन वर्षों के लिए लम सम राशि 20000 में दे दिया गया है। दीनबंधु ठाकुर ने अपने शाला के कोषा अध्यक्ष को पूछना जरूरी नही समझा और न ही शाला विकास समिति को अपने मनमानी ढंग से काम करता है ब्लॉक खंड शिक्षा अधिकारी श्री ललित चंद्राकर जी से पूछे जाने पर बताया कि यह मामला अपराधिक है इसका जांच करवाएंगे और दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई करेंगे अब आगे दोषी शिक्षक पर क्या कार्रवाई करते हैं पता चला है कि दीनबंधु ठाकुर हेड मास्टर ने अपने बचाव के लिए कुछ नेता और कुछ पत्रकार के पास दौड़ भाग करने लगा है अब देखा यह जाएगा की सत्य की जीत होगी या फिर हार।
Tags
घोटाला