विजय गायकवाड़ रिपोर्टर कांकेर :- कलेक्टर श्री नीलेश कुमार क्षीरसागर कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे आवेदकों से मुलाकात कर उनकी मांगों एवं समस्याओं अवगत हुए। कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही करते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के लिए निर्देशित किया। आज जनदर्शन में कुल 18 आवेदन पत्र प्राप्त हुए।
जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में ग्राम मुसुरपट्टा निवासी श्री जगदेव राम ने अवैध तरीके से पट्टा बनाकर भू-स्वामी को प्रताड़ित करने के संबंध में शिकायत की। तहसील नरहरपुर के ग्राम बागोड़ के ग्रामवासियों ने महानदी एनीकट निर्माण के संबंध में समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग के अधिकारी को निराकरण हेतु निर्देशित किया। ग्राम मांडरादरहा निवासी श्रीमती फगनी बाई एवं श्री संतोष वट्टी ने विशाखापट्नम भारतमाला परियोजना के निर्माण कार्य के कारण फसल नुकसान होने पर मुआवजा दिलवाने की मांग की। कलेक्टर ने इस पर कार्यवाही के लिए एस.डी.एम. कांकेर को आवेदन पत्र अग्रेषित किया। इसी प्रकार एकता नगर निवासी श्रीमती सुलोचना सोनी ने सीमांकन, ग्राम रानीडोंगरी निवासी श्रीमती राजेश्वरी जैन ने आवास, ग्राम बागोड़ निवासी श्रीमती रामबाई ने मकान निर्माण का स्टे हटाने, ग्राम डोमाहर्रा निवासी श्रीमती शारदा सोनवानी ने जमीन विवाद संबंधी प्रकरणों के निराकरण सहित विभिन्न मांगों एवं समस्याओं को लेकर आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने सभी प्राप्त आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को अग्रेषित किया। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर जनदर्शन प्रत्येक मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से आयोजित होता है, जिसमें जिले के आम नागरिक कलेक्टर के समक्ष अपनी मांग एवं समस्याएं रख सकते हैं।
Tags
प्रशासनिक