मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर :- विकास खंड के अंतर्गत शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सुरही में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया तथा न्योता भोज का भी आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्यअथिति जनपद सदस्य संतराम मरकाम थे अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य देवेंद्र कुमार गौतम के किया तथा विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ नागरिक चालान सिंह कुंजाम, व पूर्व सरपंच जयराम मरकाम थे! कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के प्रतिमा की पूजा अर्चना कर किया गया! तदपश्चात् कक्षा पहली, छटवी व कक्षा नवमी के बच्चों को तिलक लगा कर स्वागत किया तथा पुस्तक भी बच्चो को अथिति के हाथो प्रदान किया गया इस उत्सव में संकुल के समस्त जनप्रतिनिधियों,शिक्षक गण व पालको को आमंत्रित किया गया l
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जनपद सदस्य संतराम मरकाम ने कहा कि बच्चों के सर्वांगिन विकास के लिए शिक्षकों को अपना योगदान देने लिए बधाई हैं साथ ही कहा कि पालको का भी जिम्मेदारी हैं कि सभी बच्चों का स्कूल में दाखिला करवाना जिससे बच्चे पढ़ लिख कर अपना पैर में खड़ा हो सके व अपने माता पिता, गॉव, ब्लॉक, तहसील के साथ जिला का नाम रोशन करें! प्रभारी प्राचार्य देवेंद्र गौतम ने कहा कि शासन व विभाग की अपेक्षानुसार यह बेहतर प्रवेश उत्सव है। शिक्षा मे सर्व गुंण सम्पन्नता लाना ही हम शिक्षकों का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के प्रति समर्पित व्यक्ति ही बेहतर शिक्षा के बारे मे सोंचता है। संकुल मे एक भी बच्चा ड्राप आऊट, अप्रवेशी व शाला त्यागी नहीं है!इस अवसर पर शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय,माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला के समस्त प्रधान पाठक, जनप्रतिनिधि,गणमान्य नागरिक व स्कूली बच्चे उपस्थित थे l
Tags
प्रवेश उत्सव