कृषक सावधान : क्षेत्र में धड़ल्ले से बिक रही हैं नकली कृषि दवाईयांँ, Duplicate कीटनाशक विक्रेता के खिलाफ कोरर थाने में हुआ अपराध दर्ज,कांकेर जिले के मरकाटोला का मामला.....छत्तीसगढ़ सामाचार TV

दिनेश साहू चारामा :- जिले के किसान हो जाएं सावधान क्योंकि कांकेर जिले के कृषि दवाई की दुकानों में इन दिनों धड़ल्ले से नकली कीटनाशकों की बिक्री कर कुछ दुकानदार किसानों को ठगने में लगे हुए हैं । हाल ही में  नकली कीटनाशक की बिक्री करने वाले मरकाटोला के कृषि दवाई के दुकान संचालक के खिलाफ कोरर थाने में मंगलवार 23 जुलाई को मामला दर्ज हुआ है । धान की फसलों में लगने वाली बीमारी तनाछेदक के लिए उपयोग में आने वाली multi national company की कारगर कीटनाशक दवाई ferterra के नकली उत्पाद की बिक्री किये जाने की शिकायत के बाद true buddy consulting private limited के सहायक प्रबंधक प्रेम शर्मा पिता दया राम शर्मा ने पुलिस प्रशासन के साथ कांकेर जिले के ग्राम मरकाटोला के कई कृषि दवाई की दुकानों पर छापेमारी की । इस दौरान प्रेरणा कृषि केंद्र में  नकली कीटनाशक दवाई बिक्री करते हुए पाया गया । जहां से ferterra उत्पाद की नकली कीटनाशक जप्त की गई । जिसके बाद थाना कोरर पहुंचकर कृषि दवाई दुकान के संचालक माखन लाल गंजीर के खिलाफ नकली उत्पाद बिक्री करने की लिखित शिकायत की गई । मामले में  पुलिस ने उक्त दुकानदार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 318(4) , कॉपीराईट अधिनियम की धारा 63 व 65 और ट्रेडमार्क अधिनियम 1999 की धारा 102,103 व 104 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना मे लेते हुए जांच प्रारंभ कर दिया है ।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post