कांकेर के टेलीकॉम ऑफिसर नही सुन रहे हैं उपभोक्ताओं की फरियाद,चारामा के जैसाकर्रा का BSNL टॉवर महिने भर से खराब......छत्तीसगढ़ सामाचार TV

दिनेश साहू चारामा :- भारत संचार निगम लिमिटेड के कांकेर के कार्यालय में पदस्थ अधिकारी उपभोक्ताओं की समस्याओं सुलझाना तो दूर उन्हे सुनने से भी इंकार करते दिखाई दे रहे हैं । चारामा के समीप ग्राम जैसाकर्रा में लगे टॉवर में कुछ तकनीकी खराबी होने के कारण आसपास के ग्रामीण अंचलों में विगत माह भर से बीएसएनएल की मोबाईल सेवा पूरी तरह से ठप्प है । जिसे दुरुस्त करने की बात को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों के द्वारा BSNL के जूनियर टेलीकॉम ऑफिसर से उनके मोबाईल नंबर 94252 01532 पर लगातार संपर्क किया जा रहा है । लेकिन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी के द्वारा उनका फोन तक रिसीव नही किया जा रहा है । सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार अधिकारी के इस तरह की हरकत और लापरवाही के चलते अब BSNL के उपभोक्ता उन पर निजी मोबाईल कंपनियों से सांठगांठ करने और उन कंपनियों को फायदा पहुंचाने का आरोप भी लगा रहे हैं । ताकि BSNL की सरकारी सेवा को नुकसान पहुँचाकर भारत सरकार को बदनाम किया जा सके ।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post