दिनेश साहू चारामा :- चारामा में BSNL का ऑफिस इन दिनों बिल्कुल भगवान भरोसे संचालित होते दिखाई पड़ रहा है । यहां पर न ही सरकारी अधिकारी का ठिकाना है और न ही भारत संचार निगम लिमिटेड के नेटवर्क का । यहां पर सब कुछ भगवान भरोसे ही चल रहा है । ऑफिस के मेन गेट पर वर्षों से लटकता हुआ जंक लगा ताला यहां की दयनीय स्थिति को बयां कर रहा है । अधिकारी BSNL के नेटवर्क को ठीक नही कर पा रहे हैं । चारामा के आसपास के BSNL के उपभोक्ता आए दिन नेटवर्क खराब होने से परेशान हो चुके हैं । यहां के अधिकारी समय पर BSNL के खराब हुए नेटवर्क को सुधारने में बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं । जिसके चलते स्थानीय लोगों को सरकारी कंपनी BSNL को छोड़कर मजबूरी में अन्य निजी कंपनियों के सीम का उपयोग करना पड़ रहा है । केंद्र सरकार से मासिक वेतन के रुप में समय पर मोटी रकम लेने के बाद भी अधिकारी अपने काम में रुचि नहीं ले रहे हैं । जिससे सरकारी मोबाईल कंपनी BSNL को राजस्व के रुप में बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है । वहीं प्रतिस्पर्धा के इस दौर में निजी कंपनी JIO - IDEA व AIRTEL को इन ग्राहकों से दिन ब दिन बेहद फायदा होता दिख रहा है । ये सब BSNL के जिम्मेदार अधिकारियों के ही लापरवाही का नतीजा है । जो समय पर सरकार से वेतन लेने के बाद भी जिम्मेदारी से अपना काम नही कर पा रहे हैं । प्रत्येक माह में दो से चार दिन इसके नेटवर्क में खराबी होना आम बात हो गई है । अब देखना यह है इस खबर के बाद BSNL की स्थिति सुधरती है या पहले के ही जैसे जस की तस बनी रहती है या फिर अधिकारी अब भी अपने काम में मनमर्जी चलाते हैं । ये तो आने वाला समय ही बता पाएगा ।
Tags
बड़ी खबर