विजय गायकवाड़ रिपोर्टर कांकेर :- शहर की प्राचीन धरोहर डढ़िया तालाब को जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के समन्वित प्रयास और सतत सहयोग से आज जलकुंभी से अंततः मुक्त करने में कामयाबी मिली है। लगभग चार सप्ताह तक लगातार चलाए गए सफाई अभियान में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों-कर्मचारियों और एन.जी.ओ. सहित सभी वर्गों की सक्रिय सहभागिता से आज सफलता मिली।
सफाई कार्य पूर्ण होने के बाद विधायक श्री आशाराम नेताम ने सफाई अभियान में लगे सभी लोगों को बधाई दी और कहा कि आज सभी के समन्वित सहयोग से डढ़िया तालाब जलकुंभी मुक्त हुआ है। आगे भी इसी तरह शहर को स्वच्छ रखने और इसके विकास में भी सहभागिता देकर अपनी जिम्मेदारी निभाते रहें। इस दौरान सफाई अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने वालों को विधायक श्री नेताम, पूर्व विधायक श्रीमती सुमित्रा मारकोले और कलेक्टर श्री नीलेश महादेव क्षीरसागर द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
उल्लेखनीय है कि ऊपर नीचे रोड स्थित डढ़िया तालाब को जलकुंभी की सफाई के लिए 23 जून को अभियान शुरू किया गया था, जो लगातार चार सप्ताह तक चला। इस सफाई अभियान के 28वें एवं अंतिम दिन भी जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारी, नगर पालिका के सफाई कर्मी, नगर सैनिकों, सामाजिक संगठन और गैर सरकारी संगठनों के द्वारा एकजुट होकर सहयोग अपना सहयोग दिया। इस अवसर पर एडीएम श्री एस. अहिरवार, श्री एम कुमार, श्री अरुण कौशिक, श्री अविनाश नेगी, श्री मोहन सेनापति, श्री जयंत अठभैया, श्री अजय पप्पू मोटवानी, विजयलक्ष्मी कौशिक, मीरा सलाम, उगेश्वरी उईके, टेश्वर जैन, संयोग साहू, धनेश यादव, अनूप शर्मा, राजगोपाल कोठारी, अशोक राठी, निर्मल माहेश्वरी, विरेन्द्र श्रीवास्तव, अमित चोपड़ा, चित्रलेखा जैन, सरिता यादव, रीना लारिया, ज्योत्सना गुप्ता, पद्मिनी साहू, रामप्यारी साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे।
Tags
स्वच्छताअभियान