दिनेश साहू चारामा :- सोमवार 22 जुलाई से पवित्र श्रावण मास प्रारंभ होने जा रहा है । शास्त्रों के अनुसार श्रावण मास को हिंदू धर्म में बहुत ही पवित्र महीने का दर्जा दिया गया है । इस पुरे माह भर में भक्तों के द्वारा भगवान श्री शिव जी की विशेष पूजा अर्चना कर आराधना की जाती है । जिनमे सप्ताह के प्रथम दिवस अर्थात सोमवार को होने वाली भगवान भोलेनाथ जी की पुजा को अति विशेष पुजा माना गया है । इस दिन श्रद्धालुओं के द्वारा की जाने वाली पुजा अर्चना से भगवान बहुत ही ज्यादा प्रसन्न होते हैं और भक्तों के द्वारा सच्चे मन से पूजन करने से प्रसन्न होकर उनकी सभी मनोकामनाएं भी पूर्ण करते हैं ।इस दिन होने वाली पुजा के लिये शिव भक्त विशेष तैयारी में लगे हुए हैं और भगवान के प्रिय सभी वस्तुओं बेल पत्र,बेल के फल,धतूरे के फूल व कई तरह के फल सहित दूध,दही एवं जल से अभिषेक भी करते हैं । श्रावण के प्रत्येक सोमवार को भक्त पूजन के साथ साथ उपवास भी रखते हैं । इस माह में नाग देवता के दर्शन को बहुत शुभ माना गया है । श्रावण मास में कांवड़ यात्रियों के कई दल शिव जी के दर्शन कर उन्हे जल अर्पित करते हैं । इस दौरान कांवड़ीयों का भी शिव भक्तों के द्वारा हर चौक चौराहों पर फूल बरसाकर सम्मान किया जाता है । और उनके लिये सभी आवश्यक सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई जाती है ।
Tags
पर्व