राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 संवेदीकरण पर कार्यशाला का आयोजन......छत्तीसगढ़ सामाचार TV

मन्नू साहू/विवेक साहू नरहरपुर :- राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 वर्तमान शैक्षणिक सत्र के लागू किया जाना है। इसी संदर्भ में प्रदेश के सभी उच्च शिक्षा संस्थान के समस्त शैक्षणिक तथा अशैक्षणिक कर्मचारियों का नई शिक्षा नीति की जानकारी हेतु संवेदीकरण किया जाना है ताकि इस संबंध में छात्र-छात्राओं को वांछित जानकारी उपलब्ध करा सकें और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का क्रियान्वयन किया जा सके ।
ज्ञात हो कि इस प्रणाली के अंतर्गत महाविद्यालयों के वर्तमान शैक्षणिक सत्र से स्नातक स्तर के प्रथम वर्ष में विकल्प आधारित क्रेडिट प्रणाली, 3/4 वर्षीय स्नातक प्रोग्राम, एकाधिक प्रवेश और निकास प्रणाली सेमेस्टर प्रणाली लागू किया जाना है जो कि विद्यार्थियों को समग्र और बहुविषयक शिक्षा प्रदान करेगा । छत्तीसगढ़ शासन के तत्वावधान में आयोजित इस अभियान के प्रथम चरण में 4 जुलाई 2024 को शासकीय नवीन महाविद्यालय नरहरपुर में सम्पन्न हुआ जिसे कांकेर जिले के मुख्य प्रशिक्षक के रूप में श्री रविन्द्र चंद्रवंशी उपस्थित रहे । अपने संबोधन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की बारीकियों से सबको अवगत कराया तथा प्राध्यापकों से प्राप्त इस संबंध में शंकाओं का भी निवारण किया । कार्यक्रम में शासकीय नवीन महाविद्यालय नरहरपुर के प्राचार्य बी आर भेड़िया एवं सहायक प्राध्यापक फूलसिंह कोर्राम, बीरबल केमरो , लता कोमरे, मीनाक्षी भगत, संदीप नेताम, रोहित ओट्टी ,एस कुमार साहू, तेजेश उइके, द्वारका नेताम, दिनेश निषाद आदि उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post