जिले के 20 स्कूलों में तकनीकी और व्यक्तिगत विकास से रू ब रू होंगे विद्यार्थी, जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित किए जाएंगे कार्यक्रम......छत्तीसगढ़ सामाचार TV

विजय गायकवाड़ रिपोर्टर कांकेर :-  जिले के 20 चयनित स्कूलों में 20 जुलाई से 03 अगस्त तक दस दिवसीय छात्र तकनीकी और व्यक्तिगत विकास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसके तहत नवीनतम तकनीकों के माध्यम से प्रभावी शिक्षा, एआई उपकरणों का परिचय एवं उपयोग, व्यक्तित्व विकास और सही करियर खोजने के मार्गदर्शन पर केंद्रित होगा। 

जिला प्रशासन के सहयोग से 'इज लर्न' नामक शैक्षिक समुदाय मंच द्वारा उक्त दस दिवसीय कार्यक्रम 20 स्कूलों में आयोजित किया जाएगा, जिसका उद्देश्य छात्रों को नवीनतम तकनीकों और एआई उपकरणों के उपयोग से अवगत कराना है, जिससे उनकी शिक्षा में सुधार हो सके। साथ ही व्यक्तित्व विकास के विभिन्न पहलुओं और सही करियर का चयन करने के तरीकों पर भी मार्गदर्शन दिया जाएगा। जिले के कलेक्टर श्री नीलेश कुमार क्षीरसागर और जिला पंचायत के सीईओ श्री सुमित अग्रवाल की विशेष पहल पर उक्त संस्था द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

*ये कार्यक्रम होंगे आयोजित
*प्रभावी शिक्षा हेतु नवीनतम तकनीकों का उपयोग*
विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीकों और उपकरणों का परिचय कराया जाएगा, जिससे वे अपनी शिक्षा को अधिक प्रभावी बना सकें।

*एआई उपकरणों का परिचय
इसके तहत एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के विभिन्न उपकरणों और उनके उपयोग के तरीकों पर चर्चा की जाएगी, जिससे छात्र भविष्य की तकनीकों के लिए तैयार हो सकें।

*व्यक्तित्व विकास
यह भी बताया गया कि छात्रों को आत्मविश्वास, संचार कौशल और नेतृत्व कौशल विकसित करने में मदद की जाएगी।

*सही उपयुक्त करियर का चयन
छात्र-छात्राओं को उनकी रुचि और क्षमताओं के आधार पर सही और उपयुक्त करियर चुनने के लिए भी मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।

*साइबर सुरक्षा
इसके अलावा छात्रों को साइबर सुरक्षा के महत्व और सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूक किया जाएगा।

'इज लर्न' के संस्थापक मेराज मीर और सानिया शेख ने बताया कि छात्रों को आधुनिक तकनीकों और कौशलों से लैस करना है, जिससे वे अपने शैक्षिक और व्यक्तिगत जीवन में सफलता प्राप्त कर सकें। यह कार्यक्रम छात्रों के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध होगा। यह एक शुरुआत है, आगे इसी तरह के और भी कार्यक्रम अन्य स्कूलों में आयोजित करने की योजना है जिससे अधिक से अधिक छात्र इस अवसर का लाभ उठा सकें।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post