दिनेश साहू चारामा :- राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ अपनी पुरानी 32 सूत्रीय मांगों को लेकर एक बार फिर सोमवार 08 जुलाई से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं । पूर्व में भी छत्तीसगढ़ पटवारी संघ सरकार से इन मांगों को मनवाने हड़ताल कर चुके हैं । लेकिन उस समय छत्तीसगढ़ में कॉंग्रेस की सरकार थी जिन्होने पटवारी संघ को आश्वासन दिया था । जिसके बाद भी उस समय सरकार ने पटवारी संघ की मांगों पर कोई ठोस विचार करते हुए निर्णय नहीं लिया गया था । अब समय के साथ छत्तीसगढ़ में सरकार बदल चुकी है और अब एक बार फिर से छत्तीसगढ़ पटवारी संघ अपनी उन्हीं मांगों को लेकर पुन: 08 जुलाई से अपने अपने तहसील मुख्यालय में अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे हुए है । पटवारीयों के हड़ताल पर चले जाने से उनके हल्कों के किसानों व अन्य लोगों के आय,जाति,निवास प्रमाण पत्र, सीमांकन, बंटवारा,भूमि के क्रय विक्रय, नामांतरण के अलावा भी कई महत्वपूर्ण कार्यों के प्रभावित होने की संभावना है । पटवारी संघ के हड़ताल का आज पहला दिन है लेकिन पहले ही दिन से राजस्व के मामले चरमराने लगे हैं । यही हाल रहा तो कुछ दिनों के बाद स्थितियाँ और भी बिगड़ सकती है । जिसे लेकर फिलहाल शासन व प्रशासन की चिंता बढ़ गई है । जिसे जल्द ही शासन स्तर पर कोई निर्णय लेते हुए स्थगित कराने की भी सूत्रों से खबरें मिल है ।
Tags
धरना प्रदर्शन