विजय गायकवाड़ रिपोर्टर कांकेर :- विकासखंड नरहरपुर अंतर्गत प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला कुरना में शाला प्रवेशोत्सव 28/06/2024 को मनाया गया। इस मौके पर नव प्रवेशी बच्चो के साथ शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र छात्राएं अभिभावकों ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना की। शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष अन्नुराम जुर्री ने कहा बच्चे हमारे आने वाले कल का भविष्य है। संस्था के प्रधान पाठक जीवन लाल कुंजाम ने कहा है कि शिक्षा से ही जिंदगी की सबसे बड़ी उपलब्धि है लगन से पढ़ाई करें आगे बढ़े और अपने माता-पिता का क्षेत्र का नाम रोशन करें अच्छे से ही जीवन बढ़ाने का अवसर मिलता है लगन से पढ़ाई करने से सफलता अवश्य मिलती है बच्चों को किताब, यूनिफॉर्म प्रदान करते हुए मुंह मीठा किया गया। इस मौके पर अमृत मौर्य, संस्था के प्रधान अध्यापक जीवन लाल कुंजाम, गैंदलाल सलाम, अखिलेश नामदेव, दिव्येंदु मंडल, निर्मला कोर्राम, नीतेश्वरी कोमरे, जानकी बाई कोमरा, हेमलता गंगबेर, भगवती साहू आदि उपस्थित थे।
Tags
शैक्षणिक