नारायण टेके बालोद :-बालोद जिले के संजारी बालोद विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खोरदो की प्राथमिक विद्यालय जहां पर संजारी बालोद के ग्राम पंचायत खोरदो में निर्मित बाउंड्रीवाल मात्र आठ नौ वर्ष में ही जर्जर हो कर उस वक्त निर्माण कार्य में हुए भ्रष्ट्राचार की बयां करते हुए धरासाई होने के कगार पर खड़ा है। वहीं बाउंड्रीवॉल का कुछ हिस्सा गिर भी चुका है तथा उक्त जर्जर बाउंड्री वॉल से कभी भी बड़ी दुर्घटना घट जाने की संभावना बनी हुई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत गुरुर की जनपद सदस्य श्रीमती संध्या अजेंद्र साहू जब ग्राम खोरदो की प्राथमिक शाला में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव के कार्यक्रम में शामिल होने शाला पंहुची तो हैरान रह गई कि प्राथमिक शाला खोरदो के स्कूल प्रांगण मे जो बाउंड्री विगत मात्र आठ नौ वर्ष पूर्व ही निर्मित हुआ था तिरछा होकर जर्जर हालत में गिरने के स्थिति मे है जो कि एक पेड़ के सहारे टिकी हुई है। विद्यालय में पढ़ने वाले छोटे छोटे बच्चे इसी बाउंड्रीवाल के अंदर खेलते कुदते है। जहां पर कभी भी बड़ी दुर्घटना हो जाने की आशंका बनी हुई है। श्रीमती साहू जी के द्वारा मामले की भयावह स्थिति को देखते हुए बालोद कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी को वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया है।
विदित हो कि तीन वर्ष पहले क्षेत्र में प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ शासन का तत्कालीन गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू एवं संजारी बालोद की विधायिका श्रीमती संगीता सिन्हा को ग्रामीणों ने उक्त जर्जर बाउंड्रीवॉल की वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया था वही गंभीर स्थिति को देखते हुए समस्या का निदान करने की बात कही |