मनीराम सिन्हा ब्यूरो चीफ कांकेर :- कलेक्टर महोदय श्री निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के आदेशानुसार ”नियद नेल्लानार योजना“ के तहत् आज दिनांक 14.06.2024 को ग्राम पंचायत कोयलीबेड़ा (जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा) दिव्यांगजनो एवं वृद्धजनों को कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण मूल्यांकन शिविर, पेंशन निवारण शिविर का आयोजन समाज कल्याण विभाग द्वारा किया गया उक्त शिविर में 80 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया जिसमें 5 हितग्राही पेंशन हेतु पात्र, 2 वृद्धजन हितग्राहियों को छड़ी प्रदान किया गया, 8 दिव्यांग मेडिकल प्रमाण-पत्र बनाया गया।
उक्त शिविर में ग्राम पंचायत कोयलीबेड़ा के सरपंच, अन्य प्रतिनिधि एवं समाज कल्याण विभाग से श्री आशीष देव शोरी, प्र.सहा. अधीक्षक, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध कोमलदेव चिकित्सालय कांकेर से डॉ. एल.के. देव, अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ. विजय उसेण्ड़ी, ई.एन.टी. विशेषज्ञ, श्री एस.एन. शुक्ला, मेडिकल बोर्ड प्रभारी, श्री मनीष जैन एवं अन्य कर्मचारी उपस्थिति थे। दिनांक 24.06.2024 दिन सोमवार को ग्राम पंचायत केसेकोड़ी, ग्राम गट्टाकाल में शिविर का आयोजन किया जायेगा।
Tags
शिविर