मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर - छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय मुख्यमंत्री विष्णु देव सांय के निर्देश पर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कांकेर जिले के ग्राम जामगांव इमली पारा प्राथमिक शाला पूर्व माध्यमिक शाला शासकीय विद्यालय में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं में कक्षा पहली एवं छठवीं के बच्चों को प्रवेश देने के साथ ही विधायक आसाराम नेताम ने तिलक लगाकर एवं मुंह मीठा कर बच्चों को निशुल्क गणवेस और पुस्तकों का भी वितरण किया।
इस अवसर पर विधायक आसाराम नेताम ने नौ प्रवेशी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए शिक्षा के महत्व पर जोर दिया और स्कूल के विकास के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया उन्होंने बच्चों को पढ़ाई में मेहनत करने और अपने भविष्य को उज्जवल बनाने की सलाह दी इस अवसर पर श्रीमती अहिल्या नेताम सरपंच ग्राम पंचायत जामगांव, सराधु मांडवी प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल जामगांव, संजू गोपाल साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत नरहरपुर, सरस उपाध्याय जिला सह कार्यालय प्रभारी भारतीय जनता युवा मोर्चा कांकेर, कन्हैया नेताम मंडल महामंत्री सरोना, संतोष भास्कर मंडल महामंत्री नरहरपुर, संजय सोरी मंडल मंत्री नरहरपुर, इंदल ताराम जनपद सदस्य, देवकरण पमार वरिष्ठ कार्यकर्ता हेमंत कौशिक नरेंद्र नाग कुंवर सिंह कोमरे हजारी नेताम रतनू नेता म टिकेश साहू तिलक साहू विशाल मरकाम हरिचंद कुंवर बालजी नेताम सहित स्कूली बच्चे उपस्थित थे l
Tags
शैक्षणिक