वन परिक्षेत्र चारामा के ग्राम पंचायत सिरसिदा के एक ग्रामींण के घर-बाड़ी में बुधवार 12 जून को एक जंगली बंदर मृत अवस्था में मिला है । जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को दे दी है । सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से मृत बंदर के विषय में जानकारी ली गई ।
जिस पर ग्रामीणों ने बताया कि बंदरों का एक झुंड रात के समय में एक घर की इमली के पेड़ पर दिखाई दिये थे । उसी झुंड के एक बंदर की रात में पेड़ के उपर ही मृत्यु हो गई थी जिसे कुछ लोगों ने रात में ही देख लिया था । वही मृत बंदर दुसरे दिन सुबह घर की बाड़ी में पेड़ के नीचे ही गिरा हुआ पाया गया । जिसके बाद वन विभाग की वन रक्षक उमेश्वरी साहू ने मृत बंदर का उपस्थित ग्रामीणों के समक्ष पंचनामा तैयार किया और उच्च अधिकारी को अवगत कराया । वन विभाग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ग्रामीणों ने मृत बंदर के अंतिम संस्कार गांव में ही करने का निवेदन किया । जिसपर अधिकारियों की अनुमति के बाद वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों,ग्राम पंचायत के सरपंच,उपसरपंच,पंच व ग्रामीणों की उपस्थिति में विधिवत अंतिम संस्कार किया गया ।
Tags
खबर