विजय गायकवाड़ रिपोर्टर कांकेर :- श्री बजरंग पावर एण्ड इस्पात लिमिटेड गोयल ग्रुप हाहालद्दी और विद्यालय के तरफ से विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया l सबसे पहले पहुँचते ही माननीय अतिथियों, सभी माइंस स्टाफ और अधिकारियों का स्वागत संस्था के प्राचार्य, शिक्षकों और छात्र- छात्राओं के द्वारा किया गया l इसके बाद कार्यक्रम की शुरुवात माइंस स्टाफ , प्राचार्य एसडी दासऔर विद्यार्थियों ने मां सरस्वती की छाया चित्र की दीप जलाकर पूजन अर्चन किया गया l फिर विद्यालय में उपस्थित सभी के द्वारा पर्यावरण बचाओ एवं सुरक्षा के लिए सपथ लिया गया l इसके बाद माइंस प्रबंधन की ओर से विद्यार्थियों को पर्यावरण दिवस के अवसर पर पोस्टर दिये गए थे और उनमे विभिन्न प्रकार के थीम भी दिये गए थे जैसे भूमि का पूर्नोद्धार, मरुस्थलीकरण और सूखे से निपटने की शक्ति तथा स्लोगन हमारी भूमि, हमारा भविष्य, हम पूर्नोद्धार की पीढी है , आदि थीम दिये गए थे l जिसे बच्चों ने बनाकर लाये जो की यह प्रतियोगिता तीन स्तर के थे प्राथमिक, मिडिल, और हाई l बच्चों द्वारा लाये गये पोस्टर को माइंस स्टाफ अधिकारियों द्वारा प्रथम द्वितीय, तृतीय निकाला गया , साथ ही सभी के लिए श्री बजरंग पावर एण्ड इस्पात लिमिटेड गोयल ग्रुप के द्वारा पुरूष्कार भी थे जो कि प्राथमिक स्तर मे पहला - तानिया दरेंद्र, द्वितीय- यशस्वी, तृतीय- देवेंद्र, मिडिल स्तर में पहला स्थान- जोत्सना गावडे, द्वितीय - धारिका सिन्हा, तृतीय- आरुषि पोटायी, हाई स्तर में किरण कांगे, डिंपल भुआर्य, कृतिका बघेल इसके अलावा जितने बच्चों ने प्रतियोगिता मे भाग लिये उन सभी को सांत्वाना पुरुष्कार भी दिया गया l इसके पश्चात संस्था के एसडी दास ने सभी विद्यार्थियों को कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस की थीम ओनली वन अर्थ थी। इस दिन का मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण और इसके संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना है।और पर्यावरण थीम जैसे- भूमि का पूर्नोद्धार, मरुस्थलीकरण और सूखे से निपटने की शक्ति तथा स्लोगन हमारी भूमि, हमारा भविष्य, हम पूर्नोद्धार की पीढी है इन सबके बारे में बताया l विद्यार्थियों ने भी पर्यावरण से संबंधित बनाये पोस्टर के टॉपिक के बारे में जानकारी प्रदान किये l और इसके बाद माइंस प्रबंधन अधिकारियों, संस्था के प्राचार्य , शिक्षकों और विद्यार्थियों के द्वारा विद्यालय प्रांगण में फलदार, छायादार का पौधे लगाये गए l साथ ही सभी को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्वल्पाहार कराया गया l इस अवसर उपस्थित माइंस स्टाफ श्री डी.एन. मोहंता (माइंस मेनेजर) , बसंत बिंधानी (मकेनिकल् इंजीनियर) , अतुल जैन (एस आर ऑफिसर), लोकेश दुग्गा (ऑपरेटर), अरविंद राय (फील्ड ऑफिसर), संजय वस्त्राकार संस्था से एसडी दास, शिव कुमार मंडावी, हरीश नागराज, वासुशंकर सिन्हा, हामीद खान, सोनिया चौधरी, सुनयना साहू, मंजु ध्रुव, कोमल एक्का, देवेश पटेल, भाग्यवान भास्कर, भूणेश, तेजेशवनि सिन्हा, मिथिला पूडो, सुनीता आदि और विधार्थीगण उपस्थित रहे l
Tags
विश्व पर्यावरण दिवस