विजय गायकवाड़ रिपोर्टर कांकेर :- कलेक्टर श्री नीलेशकुमार महादेव क्षीरसागर द्वारा सभी राजस्व मामलों के त्वरित निराकरण हेतु सभी एसडीएम और तहसीलदार को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कांकेर श्री अरुण कुमार द्वारा नगर पंचायत नरहरपुर के सभागार में वार्ड परिसीमन को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें राजस्व विभाग के कर्मचारी, नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद उपस्थित रहे।
इसी प्रकार तहसील कांकेर में किसानों के नामांतरण, बंटवारा, खसरा बी-वन में त्रुटि सुधार एवं अन्य समस्याओं के निराकरण करने के लिए तहसील कार्यालय में विशेष राजस्व शिविर का आयोजन किया ग़या। शिविर में कुल 51 प्रकरणों का निराकरण किया गया, जिसमें 23 नामांतरण, 02 बंटवारा एवं 26 त्रुटि सुधार के प्रकरण भी शामिल हैं।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कांकेर द्वारा बताया ग़या कि किसानों को कृषि लोन, खाद-बीज आदि के लिए राजस्व रिकार्ड हेतु भटकना न पड़े, इसके लिए कांकेर, नरहरपुर और सरोना तहसील में राजस्व शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी सप्ताह 28 जून को नरहरपुर और 2 जुलाई को सरोना तहसील में राजस्व शिविर आयोजित किया जायेगा। उक्त शिविर में संबंधित क्षेत्र के कृषक तहसील कार्यालय में उपस्थित होकर भूमि से संबंधित समस्याओं का निराकरण करवा सकते हैं। इस अवसर पर तहसीलदार श्री सुरेश राय एवं नायब तहसीलदार श्री विकास जैन उपस्थित थे।
Tags
शिविर