कोसरिया गांड़ा समाज छत्तीसगढ़ और जिला संगठन भानुप्रतापपुर के तत्वाधान में समाज के बच्चों को स्टेशनरी वितरण और प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन ग्राम भीरागांव में गया किया...... छत्तीसगढ़ समाचार TV

विजय गायकवाड़ की रिपोर्ट कांकेर- कांकेर / कोसरिया गांड़ा समाज छत्तीसगढ़ और जिला संगठन भानुप्रतापपुर के तत्वाधान में समाज के बच्चों को स्टेशनरी वितरण और प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन ग्राम भीरागांव में किया गया। इस पर प्रांतीय अध्यक्ष कन्हैया कचलाम ने समाज के बच्चों ने कहा कि समाज चाहता है। कि अच्छा से पढ़ाई करें। 
अच्छे नंबर उत्तीर्ण हों। ताकि समाज गौरवान्वित हो। प्रांतीय अध्यक्ष श्री कचलाम कहा कि असफलता में ही सफलता छुपी है। इसलिए निराश ना होवें। बार बार प्रयास करें। सफलता आपकी कदम चुमेगी। इन्होंने कहा कि विद्यार्थी के पांच गुण हैं, इस गुण को ग्रहण करें। अपने प्रतिभा को निखारने शिक्षा, खेल, कला सहित कई विधा हैं। आप जिसे चुनेंगे। आपका नाम होगा। वहीं प्रदेश संरक्षक टीकम टांडिया, पूर्व प्रदेश सचिव रमेश कुलदीप, जिलाध्यक्ष ईश्वर टांडिया, मानपुर मोहला जिलाध्यक्ष कलाराम कुलदीप, जिला सचिव नारायणपुर राजेन्द्र बेसरा, क्षेत्र अध्यक्ष बासला संतलाल बघेल ने कहा कि पालक अपने बच्चों का खुद मूल्यांकन करें। शिक्षक से मिलकर बच्चों की शैक्षणिक गतिविधि जानें। बच्चा, शिक्षक और पालक मिलकर बच्चे को होशियार बनाने बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। इन्होंने कहा कि कई प्रांतीय संगठन शिक्षा को महत्व देने कदम उठाया है। समाज के सभी छात्र छात्राएं समाज के शिक्षा के प्रति सोच को डगमगाने ना दें। समाज आप सभी अच्छा से पढ़ाई कर सर्वोच्च पदों में आसीन यही उम्मीद करता है। हम हर साल आप लोगों से मिलकर अब शिक्षा की बातें करेंगे। समाज शिक्षित हो, शिक्षित समाज में गाड़ा समाज गणना हो। प्रांतीय संगठन द्वारा 54बच्चों को कापी पेन वितरण किया गया। जिला संगठन भानुप्रतापपुर के कक्षा 10वीं और 12वीं के प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त और नवोदय विद्यालय में चयनित छात्र छात्राओं को नगद राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है। गा़ड़ा समाज प्रदेश संगठन अबतक 173बच्चों को स्टेशनरी प्रदान किया। प्रदेश भर के समान के बच्चों को स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम जारी है। प्रांतीय अध्यक्ष कन्हैया लाल कचलाम, प्रदेश संरक्षक टीकम टांडिया, पूर्व प्रांतीय सचिव रमेश टांडिया, प्रदेश सचिव आनंद माहवे, जिलाध्यक्ष भानुप्रतापपुर ईश्वर टांडिया, जिलाध्यक्ष मोहला मानपुर कलाराम कुलदीप, पूर्व महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष वत्सला टांडिया, भानुप्रतापपुर संगठन जिला उपाध्यक्ष देवराज नाग, जिला कोषाध्यक्ष राजाराम टांडिया, नारायणपुर जिला सचिव राजेंद्र बेसरा, क्षेत्र अध्यक्ष पेड़ावारी विनोद टांडिया, क्षेत्र अध्यक्ष बासला संतलाल बघेल, क्षेत्र अध्यक्ष हाटकोंदल लतीफ बघेल, जिला संरक्षक मानपुर मोहला आरआर बैस, क्षेत्र अध्यक्ष गोंड़पाल अर्जुन टांडिया, क्षेत्र अध्यक्ष खरदी प्रीतम टांडिया, शंकर टांडिया, मनोज टांडिया, क्षेत्र सचिव बासला महेश टांडिया सहित बड़ी संख्या में उपस्थित थे। संचालन भीषम बघेल ने किया।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post