दिनेश साहू चारामा :- जनपद पंचायत चारामा के अंतर्गत आने वाले कुछ ग्राम पंचायतों में सरकारी कार्यों में अनियमितता व धांधली अपने चरम पर है । 21 जून को ग्राम पंचायत टाहकापार के ग्रामीणों ने भी अपने गांव में चल रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण कार्य में आवास निर्माण के बिना ही हित्ग्राहियों को राशि आहारण किये जाने और महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना में फर्जी मस्टर रोल बनाकर कुछ गांव के ही लोगों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए जिला पंचायत के सीईओ के समक्ष शिकायत की है । ग्रामीणों की शिकायत के बाद गंभीरता दिखाते हुए सीईओ सुमित अग्रवाल ने दोनों ही मामलों में जांच करने के लिए दल गठित कर दिया है । जिसमे जिला पंचायत कांकेर के मनरेगा शाखा के समंवयक ऋषी जैन,पीएम आवास योजना के जिला समंवयक मानव विश्वास और मनरेगा के प्रोग्रामर गंगाधार साहू को शामिल किया गया है । जो दोनो ही मामलों के विस्तृत जांच कर 30 जून 2024 तक जिला पंचायत के सीईओ को प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे ।
Tags
घोटाला